हर रोज 115 समोसे और 12 लीटर कोल्डड्रिंक पीता था शख्स, बटर चिकन-नान खाते हुए हो गई मौत
- FB
- TW
- Linkdin
यूके के बिर्मिंघम में रहने वाले 52 साल के बैरी ऑस्टिन की मौत की खबर बिर्मिंघम सिटी ऑफिशियल ट्विटर पेज पर शेयर की गई। ऑस्टिन कभी ब्रिटेन के सबसे मोटे शख्स थे। उन्हें पिछले कुछ सालों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
ऑस्टिन का सबसे हेविएस्ट वेट 412 किलो था। उनकी मौत की खबर उनकी पार्टनर की बेटी डैनी लुइस ने फेसबुक पर भी दी। डैनी ने लिखा कि ऑस्टिन के जाने से पूरे परिवार का दिल टूट गया है। अभी तक ऑस्टिन की मौत की वजह सामने नहीं आई है।
एक वक्त पर ऑस्टिन हर दिन 29 हजार कैलोरीज खाते थे। 1 डीप फ्राइड समोसे में 252 कैलोरीज होते हैं। ऐसे में हिसाब लगाएं तो ऑस्टिन हर दिन 115 समोसे खाते थे। इसके अलावा उनकी डाइट में हर दिन 12 लीटर कोल्डड्रिंक भी शामिल होता था।
अपनी भुक्खड़ आदत की वजह से ऑस्टिन यूके के टीवी शो में भी आ चुके थे। एक बार खाना शुरू करने के बाद वो रुकते ही नहीं थे। उन्होंने यूके के द फैटेस्ट मैन इन ब्रिटेन नाम के शो में भी हिस्सा लिया था।
अपने नाईटआउट में बैरी एक ही रात में 40 बियर की बोतल पी जाते थे। उन्हें एक अखबार में कॉलम भी लिखने को दिया गया था जिसका नाम फैट बज था। इसके अलावा ऑस्टिन करेंट अफेयर्स पर भी कमेंट करते थे।
ऑस्टिन पेशे से कैब ड्राइवर थे। अप्रैल 2012 में अचानक अपनी मंगेतर डेब्बी किर्बी से शादी करने के लिए उन्होंने वेट लूज किया था। उस समय ऑस्टिन ने 127 किलो वजन कम कर लिया था।
इस वेट लॉस की वजह से उनसे ब्रिटेन के सबसे मोटे शख्स होने का तमगा छीन गया था। हालांकि, इसके बाद उनके राइट पैर की ग्रोथ अपने आप काफी बढ़ने लगी। इससे उन्हें चलने में दिक्कत होने लगी थी।
बृमिंघम के एफसी फुटबाल ग्राउंड में 1997 में ऑस्टिन के लिए ख़ास कुर्सी लगवाई गई थी ताकि वो बैठकर मैच का आनंद ले सके। उनकी मौत से फुटबॉल एसोसिएशन ने भी दुःख जाहिर किया है।
ऑस्टिन बचपन से ही चबी थे। बाद में अपनी खाने की आदत से उनका वजन 412 किलो पहुंच गया। लेकिन उन्होंने खाना नहीं छोड़ा। आखिरकार इतने वेट की वजह से उनकी जान चली गई।