बीवी ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, दोनों के निकले अलग-अलग बाप, ऐसे खुली बेवफा पत्नी की पोल
- FB
- TW
- Linkdin
चीन से सामने आए इस शॉकिंग मामले ने दुनिया को हैरान कर दिया। यहां एक पति को अपनी बीवी की बेवफाई का पता उसके जुड़वा बच्चों के डीएनए से पता चली।
उसने अपने नवजात बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट के बनवाते समय डॉक्टर्स से इनका डीएनए टेस्ट भी करने की रिक्वेस्ट की।
जब एनालिस्ट ने शख्स को रिपोर्ट सौंपी, तो वो हैरान रह गया। शख्स के जुड़वा बच्चों के दो पिता निकले। एक बच्चे का डीएनए उससे मैच कर रहा था, जबकि दूसरे का नहीं।
इस रिपोर्ट को देख शख्स ने अपना सिर पीट लिया। डीएनए रिपोर्ट को देख शख्स, जिसने अपनी पहचान छिपाई है, ने कहा कि उसे तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि उसकी बीवी के संबंध किसी और से भी है।
डेंग यजुं, जिसने बच्चों का टेस्ट किया, ने बताया कि ऐसे मामले 1 करोड़ में 1 बार ही सामने आता है। उन्होंने ऐसा होने की प्रक्रिया भी लोगों को बताई।
डेंग ने बताया कि ऐसा तब होता है जब एक महिला एक महीने में दो अंडे रिलीज करती है। उसके बाद कम समय में ही दो लोगों के साथ संबंध बनाती है। ऐसे में दोनों अंडे अलग-अलग स्पर्म्स के साथ फ्यूज हो जाते हैं।
ऐसा होने से महिला जुड़वा बच्चों को जन्म तो देती है लेकिन उनके अलग-अलग पिता हो सकते हैं। इस प्रक्रिया को heteropaternal superfecundation कहते हैं।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, महिला अगर एक दिन के अंदर दो लोगों के साथ सेक्स करे, तब इसकी संभावना और बढ़ जाती है।