- Home
- Viral
- कभी मीट बेचते तो कभी गाना गाते नजर आया 'चीनी राष्ट्रपति', अब सोशल मीडिया से कर दिया गया BAN
कभी मीट बेचते तो कभी गाना गाते नजर आया 'चीनी राष्ट्रपति', अब सोशल मीडिया से कर दिया गया BAN
- FB
- TW
- Linkdin
चीन में रहने वाले लिउ वहां ओपेरा सिंगर है। लेकिन कई बार उसे ऑनलाइन बैन किया जा चुका है। कारण, उसका चेहरा काफी हद तक चीन के राष्ट्रपति से मिलता है। इस कारण उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
63 साल के लिउ का अकाउंट टिकटोक पर ही कई दफा बंद किया जा चुका है। उसके ऊपर लीडर के चेहरे की कॉपी करने को लेकर कई मामले दर्ज हैं।
चीन में राष्ट्रपति की इमेज से कोई समझौता नहीं किया जाता है। वहां किसी भी चीज से अगर राष्ट्रपति की इमेज को ठेस पहुंचती है तो उसे बैन कर दिया जाता है। जैसे देश में कार्टून कैरक्टर विनी द पूह पर बैन लगाया गया क्यूंकि लोगों ने उसकी तुलना राष्ट्रपति से कर दी थी।
चीन के लिउ अभी बर्लिन में रहते हैं। 2019 से ही उन्होंने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म डोयिन पर अपने 41 हजार फॉलोवर्स के लिए वीडियो बनाना शुरू किया था। लेकिन उनकी शक्ल राष्ट्रपति से इतनी ज्यादा मिलती है कि कई बार उसका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।
रेडियो फ्री इंटरनेशनल के मुताबिक, 10 मई को ही लिउ ने एक वीडियो अपलोड कर बताया था कि उसका अकाउंट फिर से बैन कर दिया। इसके पीछे वजह दी गई इमेज वायलेशन।
उसने अपनी सफाई में रिक्वेस्ट डाल दी है। उसने सारे जरुरी डॉक्युमेंट्स भी अटैच कर दिए हैं। ये तीसरी बार है कि लिउ का अकाउंट सस्पेंड किया गया है।
लिउ राष्ट्रपति की तरह दिखने के कारण कई परेशानियां झेल चुके हैं। जबसे कोरोना शुरू हुआ है तबसे हालत और बुरे हो गए हैं। लोग उसे कोरोना कहकर चिढ़ाते हैं। लेकिन इससे पहले भी कुछ लोगों को राष्ट्रपति की तरह दिखने के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ चुका है।
चीन में रहने वाला एक फ़ूड वेंडर तब अचानक चर्चा में आ गया था जब वो मार्केट में सभी को मीट परोसते नजर आया था। तब उसे भी राष्ट्रपति की तरह दिखने के कारण कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ी थी।