- Home
- Viral
- जिस बिस्तर पर मरेंगे कोरोना मरीज, उसी में लाश को कर दिया जाएगा दफन, अस्पताल ने बनाया अनोखा बेड
जिस बिस्तर पर मरेंगे कोरोना मरीज, उसी में लाश को कर दिया जाएगा दफन, अस्पताल ने बनाया अनोखा बेड
- FB
- TW
- Linkdin
इस अनोखे बिस्तर का निर्माण कोलंबिया के बोगोटा कंपनी ने किया है। इस कंपनी ने अस्पतालों के लिए ऐसे बिस्तर बनाए हैं, जो ताबूत में बदल जाते हैं।
ABC ने एक बेड को दुनिया के सामने सिखाता कि कैसे मेटल रेलिंग वाला ये बिस्तर में बदल जाता है।
बोगोटा कंपनी के मैनेजर रोडोल्फो गोमेज ने मीडिया को बताया कि इक्वाडोर में मौत का आंकड़ा इतना बढ़ गया है कि वहां सड़कों पर खुले में लाशें फेंकी जा रही है।
वहां कब्र की कमी के कारण गरीब अपनों की मौत के बाद ताबूत का इंतजाम नहीं कर पा रहे।
ऐसे में कंपनी ने ये ख़ास बेड बनाए हैं। ये बेड कार्डबोर्ड से बने हैं। अगर इसपर इलाज करवा रहे मरीज की मौत हो जाती है, तो इसे फोल्ड कर ताबूत में बदला जा सकता है।
रोडोल्फो ने मीडिया को बताया कि इक्वाडोर में जो हालात उन्होंने देखे हैं, वो काफी खौफनाक। हैं गऱीबों के पास कफ़न के पैसे नहीं है। इसी ने उन्हें ये बेड बनाने के लिए इंस्पायर किया।
इस बेड का वजन 150 केजी होगा। साथ ही इसकी कीमत 6 हजार 420 रुपये होगी।
गोमेज ने बताया कि वो जल्द ही कोलंबिया के अमज़ोनास डिपार्टमेंट को 10 बेड दान करने वाले हैं। यहां बिस्तरों की भारी किल्लत हो गई है।
गोमेज ने इस बिस्तर के डिजाइन के लिए एक प्राइवेट कंपनी के साथ काम किया। अभी तक इसके कोई आर्डर आए हैं या नहीं, ये तो नहीं पता। लेकिन बिस्तर और ताबूत की कमी इस आइडिया से पूरी की जा सकती है।
गोमेज ने साफ़ किया कि इस बिस्तर को ताबूत में बदलने के बाद पहले बॉडी को एक सील बैग में डालना होगा, उसके बाद ही इसमें दफन करना होगा। इससे ये संक्रमण आगे नहीं फैलेगा।
बता दें कि इक्वाडोर में अभी तक कोरोना के 29 हजार मामले सामने आए हैं, जिसमें 17 सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस देश में सड़कों ओर लाशें फेंकी जा रही है।