- Home
- Viral
- सिर्फ मिनरल वॉटर- लाखों के ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं ये बिगड़ैल कुत्ते, लोग बोले- अगले जन्म मोहे कुत्ता ही कीजो
सिर्फ मिनरल वॉटर- लाखों के ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं ये बिगड़ैल कुत्ते, लोग बोले- अगले जन्म मोहे कुत्ता ही कीजो
- FB
- TW
- Linkdin
यूके के केंट में रहने वाली लियॉन और स्टीव गेल्लर के दो कुत्ते इन दिनों चर्चा में है। इस कपल के पास 3 साल का व्हाइट चिहुआहुआ, जिसका नाम रोमियो है और 4 साल का रेग्गी है। ये कपल अपने इन पालतू कुत्तों से बेहद प्यार करता है।
कपल के लाड़-प्यार में ये कुत्ते ऐसे बिगड़े हैं कि दोनों नल का पानी नहीं पीते। इनके लिए सिर्फ मिनरल वॉटर सर्व किया जाता है।
इसके अलावा रोमियो और रेग्गी के लिए ख़ास डिनर बनाया जाता है। जिसमें ज्यादातर चिकन स्टीक होता है।
इनकी मालकिन 53 साल की लियॉन ने बताया कि इन दोनों के पास करीब 19 लाख रु के ब्रांडेड कपड़े हैं। ये कपल अपने कुत्तों को फैशनेबल कपड़े पहनाता है।
दोनों के पास कई महंगे फैब्रिक के कपड़े हैं। दोनों को जैकेट और बो पहनना काफी पसंद है।
ऐसा नहीं है कि कपल का बच्चा नहीं है, इस कारण दोनों कुत्तों पर इतना प्यार बरसाया जाता है। इस कपल के दो बेटे भी है। बावजूद इसके दोनों अपने कुत्ते से बेटों से भी ज्यादा प्यार करते हैं।
खाने-पीने में भी दोनों कुत्तों के काफी नखरे हैं। ये नल का पानी नहीं पीते। ना ही कुछ भी देने पर खा लेते हैं। इन्हें चुनिंदा महंगी डिशेस ही पसंद है। ऐसे में इनके लिए लियॉन और स्टीव उसी डिश को बनवाते हैं। इसमें स्टीक इनका फेवरिट है।
खाने-पीने और महंगे कपड़ों के अलावा इन कुत्तों को ढेर सारे प्यार की आदत है। मालिक का थोड़ा सा ध्यान भटकते ही दोनों चिड़चिड़े हो जाते हैं। इस कारण लियॉन ने अपना काम छोड़ दिया और घर पर इन कुत्तों की देखभाल करती है।
सोशल मीडिया पर इन दो कुत्तों की तस्वीरें वायरल हो रही है। लोग इन तस्वीरों को देख कुत्तों की किस्मत से जल-भून रहे हैं। कई लोगों ने तो अपने इंसानों की जिंदगी पर लानत जता दिया। उनका कहना है कि इससे अच्छा तो ये था कि वो कुत्ते होते।
लियॉन ने इन दोनों का एक इंस्टा अकाउंट भी बना रखा है। उसमें कई लोग इन्हें फॉलो करते हैं। कुत्तों के ऐसे ठाठ देखकर आप भी कह उठेंगे कि अगले जन्म मोहे कुत्ता ही कीजो।