- Home
- Viral
- नदी से निकल चिकन बिरयानी खाने दुकान पहुंचा मगरमच्छ! चौकी के नीचे कर रहा था 'ऑर्डर' का इंतजार
नदी से निकल चिकन बिरयानी खाने दुकान पहुंचा मगरमच्छ! चौकी के नीचे कर रहा था 'ऑर्डर' का इंतजार
- FB
- TW
- Linkdin
ये शॉकिंग मामला यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से सामने आया। यहां कोरोना के अनलॉक की प्रक्रिया के तहत काफी दिनों बाद दुकानें खुलनी शुरू हुई है। इस बीच यहां खुले एक चिकन बिरयानी शॉप में मगरमच्छ के निकलने से हड़कम्प मच गया।
जानकारी के मुताबिक, मामला 24 सितंबर का है। लोग दुकान पर बिरयानी खा रहे थे। तभी उन्हें दुकान में लोगों के बैठने के लिए लगाई गई चौकी के नीचे से कुछ आवाजें सुनाई दी। जब उन्होंने नीचे झांका तो वहाँ एक बड़ा सा मगरमच्छ बैठा था।
भीड़भाड़ वाले उस दुकान में इतना बड़ा मगरमच्छ देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि मगरमच्छ ने किसी पर अटैक नहीं किया था। जब मगरमच्छ को वहां से निकाला गया तब दुकान में कई लोग मौजूद थे।
लोगों का कहना है कि ये मगरमच्छ पास में बहने वाली शारदा नदी से निकलकर दुकान में आ गया होगा। हालांकि, कई लोगों ने इसपर हैरत भी जताया कि भीड़भाड़ के इलाके से होते हुए जब मगरमच्छ दुकान में घुसा तब किसी ने उसे देखा कैसे नहीं?
मगरमच्छ को देखते ही लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पहुंचे ऑफिसर्स ने उसे वापस नदी में पहुंचा दिया। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ इसे लेकर सबने राहत की सांस ली।
मगरमच्छ निकलने की ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जहां से ये वायरल हो गई। कई लोगों ने मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि मगरमच्छ चिकन बिरयानी खाने पहुंचा था।
वहीं कई लोगों ने कहा कि अपने ऑर्डर के इंतज़ार में ही मगरमच्छ पकड़ा गया। बता दें कि पिछले साल मॉनसून के महीने में गुजरात सहित कई इलाकों में भी सड़कों पर मगरमच्छ देखे गए थे। एक बार फिर यूपी के इस एरिया में मगरमच्छ दिखने से ये तो साफ़ है कि इंसान को पर्यावरण से छेड़छाड़ के नतीजे सहने पड़ेंगे।