- Home
- Viral
- नदी से निकल चिकन बिरयानी खाने दुकान पहुंचा मगरमच्छ! चौकी के नीचे कर रहा था 'ऑर्डर' का इंतजार
नदी से निकल चिकन बिरयानी खाने दुकान पहुंचा मगरमच्छ! चौकी के नीचे कर रहा था 'ऑर्डर' का इंतजार
हटके डेस्क: इंसान ने अपने फायदे के लिए पर्यावरण से काफी छेड़छाड़ की है। जंगल, तालाब सभी को अपने हिसाब से बदल कर रख दिया है। आज 2020 में जो दुनिया को दुर्गति देखनी पड़ रही है, उसका भी जिम्मेदार मानव ही है। कई लोगों ने तो कोरोना को मानव निर्मित ही बताया है। इंसान के इस लालच का नुकसान दूसरे जानवरों को भी उठाना पड़ता है। तभी तो आए दिन जंगली जानवर मजबूरी में अपना इलाका छोड़ इंसानों के एरिया में खाने की तलाश में पहुंचते हैं। कई बार इसकी वजह से इंसानों को भी जान का खतरा उठाना पड़ता है। ऐसा ही एक शॉकिंग मामला हाल ही में यूपी से सामने आया, जहां एक बिरयानी की दुकान में बड़ा सा मगरमच्छ घुस आया। बताया जा रहा है कि ये मगरमच्छ वहां मुर्गी का शिकार करने पहुंचा था। उसे देखते ही दुकान के कस्टमर और मालिक की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। ये पूरा माजरा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसकी क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

ये शॉकिंग मामला यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से सामने आया। यहां कोरोना के अनलॉक की प्रक्रिया के तहत काफी दिनों बाद दुकानें खुलनी शुरू हुई है। इस बीच यहां खुले एक चिकन बिरयानी शॉप में मगरमच्छ के निकलने से हड़कम्प मच गया।
जानकारी के मुताबिक, मामला 24 सितंबर का है। लोग दुकान पर बिरयानी खा रहे थे। तभी उन्हें दुकान में लोगों के बैठने के लिए लगाई गई चौकी के नीचे से कुछ आवाजें सुनाई दी। जब उन्होंने नीचे झांका तो वहाँ एक बड़ा सा मगरमच्छ बैठा था।
भीड़भाड़ वाले उस दुकान में इतना बड़ा मगरमच्छ देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि मगरमच्छ ने किसी पर अटैक नहीं किया था। जब मगरमच्छ को वहां से निकाला गया तब दुकान में कई लोग मौजूद थे।
लोगों का कहना है कि ये मगरमच्छ पास में बहने वाली शारदा नदी से निकलकर दुकान में आ गया होगा। हालांकि, कई लोगों ने इसपर हैरत भी जताया कि भीड़भाड़ के इलाके से होते हुए जब मगरमच्छ दुकान में घुसा तब किसी ने उसे देखा कैसे नहीं?
मगरमच्छ को देखते ही लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पहुंचे ऑफिसर्स ने उसे वापस नदी में पहुंचा दिया। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ इसे लेकर सबने राहत की सांस ली।
मगरमच्छ निकलने की ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जहां से ये वायरल हो गई। कई लोगों ने मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि मगरमच्छ चिकन बिरयानी खाने पहुंचा था।
वहीं कई लोगों ने कहा कि अपने ऑर्डर के इंतज़ार में ही मगरमच्छ पकड़ा गया। बता दें कि पिछले साल मॉनसून के महीने में गुजरात सहित कई इलाकों में भी सड़कों पर मगरमच्छ देखे गए थे। एक बार फिर यूपी के इस एरिया में मगरमच्छ दिखने से ये तो साफ़ है कि इंसान को पर्यावरण से छेड़छाड़ के नतीजे सहने पड़ेंगे।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News