अब इस देश पर टूटेगा कोरोना का कहर, मना करने के बावजूद सड़कों पर उमड़ी भीड़, लोग कर रहे पार्टी
हटके डेस्क: दुनिया में हर देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है। दुनियाभर में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 6 लाख पार कर चुकी है। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी 27 हजार को क्रॉस कर चुका है। दुनिया में कोई भी देश चीन से सामने आये इस वायरस का इलाज नहीं ढूंढ पाया है। ऐसे में कई देशों ने वायरस के रोकथाम के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। भारत में भी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। इस बीच इस वायरस ने चीन, इटली, ईरान और स्पेन के बाद अमेरिका और यूके में तबाही मचाई है। बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें तो यहां अभी तक कोरोना के कुल 3 हजार 603 मामले सामने आए हैं। मरने वालों का आंकड़ा अभी 14 है। देश के लोगों को कोरोना के कारण घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग करने को कहा गया है। स्कूल-कॉलेज बंद होने के कारण यहां लोग सड़कों और बीच पर मस्ती करने उतर गए। जो नजारा ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिल रहा है, उससे आने वाले कुछ दिनों में यहां भी कोरोना का आतंक देखने को मिल जाएगा।
- FB
- TW
- Linkdin