- Home
- Viral
- लॉकडाउन का 1 चेहरा ऐसा भी... सड़क पर बिखरे चावल के दाने चुनता दिखा शख्स, कहा- आज खाना खाऊंगा
लॉकडाउन का 1 चेहरा ऐसा भी... सड़क पर बिखरे चावल के दाने चुनता दिखा शख्स, कहा- आज खाना खाऊंगा
- FB
- TW
- Linkdin
सड़क पर बिखरे चावल चुन कर प्लास्टिक की थैली में रखता शख्स। यह कई दिनों से भूखा था। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
यह भूखा आदमी मुट्ठी में लेकर चावल देख रहा है। चावल का एक-एक दाना चुन कर थैली में रखना आसान नहीं, लेकिन पेट की भूख मिटाने के लिए इंसान कुछ भी करता है।
थाईलैंड में महामारी की शुरुआत होते ही हेल्थ एजेंसियों ने जांच करनी शुरू कर दी और सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए।
स्लम बस्तियों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल सकता है। इसलिए थाईलैंड में स्लम बस्तियों में तेजी से जांच-पड़ताल शुरू की गई।
थाईलैंड में कोरोना की जांच और रोकथाम में नर्सों ने बड़ी भूमिका निभाई।
एक हेल्थ कंट्रोल सेंटर में एक युवक की कोरोना जांच करती महिला हेल्थ वर्कर। थाईलैंड में कोरोना की जांच करने के लिए ऐसे काफी सेंटर बनाए गए।
कोरोना से बचाव के लिए चीन से आने वाले हवाई जहाजों को डिसइन्फेक्ट करने का काम भी बड़े पैमाने पर किया गया।
कोरोना की जांच पर शुरू से ही थाईलैंड में काफी जोर दिया गया। कई बार लोगों ने इसका विरोध भी किया, पर अधिकारियों ने पूरी सख्ती बरती।
कोरोना से पैदा हुई आपदा से निपटने के लिए सेना को भी अलर्ट कर दिया गया।