क्यूट से बिल्ली के बच्चे को खरीद घर ले आया कपल, असल में निकला खूंखार जानवर का बच्चा
हटके डेस्क : आजकल बहुत से लोगों को घर में पेट्स (Pets)रखने का शौक है, इसलिए वह कुत्ते और बिल्लियों को खरीदते हैं। पेट्स को लेने के लिए लोग हजारों-लाखों रुपए देने से भी परहेज नहीं करते हैं। हाल ही में यूरोप में एक कपल ने 5 लाख से ज्यादा कीमत की एक बिल्ली (Kitten) खरीदी। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि जिसे वह बिल्ली समझ कर पाल रहे हैं वो एक खूंखार जानवर का बच्चा है। इसके बाद दोनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और आनन-फानन में उसे पुलिस के हवाले किया।

कैट फैमिली के ज्यादातर जानवर एक जैसे दिखते हैं। कई बार इनके बच्चों को देखकर पहचानना मुश्किल होता है कि वह बिल्ली है या टाइगर।
कुछ ऐसा ही हुआ एक फ्रैंच कपल के साथ, जो बड़े ही शौक से सवाना बिल्ली का बच्चा घर लेकर आए। कुछ दिनों तक उन्होंने इस बच्चे को पाला भी फिर बाद में उन्हें पता चला कि ये बिल्ली नहीं बल्कि बाघ का बच्चा (Cub)है।
ये कपल बताता है कि हमने ऑनलाइन इस 'सवाना बिल्ली' (Savannah cat) का एड देखा था। जिसके बाद उसे ऑर्डर किया। उन्होंने इस बिल्ली के बच्चे के लिए 6 हजार यूरो यानी कि लगभग 5 लाख 17 रुपए भी दिए।
जैसे ही उन्हें पता चला कि वह टाइगर का बच्चा है, उन्होंने इसे पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे वन विभाग को सौंपा और 9 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया।
बताया जा रहा है कि जो शावक उस दंपती के पास था वो एक 'सुमात्रन टाइगर' (Sumatran tiger)हैं। यह एक विलुप्त प्रजाति है। सुमात्रा बाघ बहुत खुंखार होते हैं और अपनी भूख मिटाने के लिए किसी को भी शिकार बना लेते है।
बाघ के बच्चे को पाल रहे दंपती अभी भी शॉक में है। उनके पैसे तो गए ही साथ ही जान भी खतरे में थी।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News