अजब-गजब करने के चक्कर में लड़की ने बालों में लगा लिया ग्लू, देखिए फिर क्या हुआ
- FB
- TW
- Linkdin
यह मामला अमेरिका के वाशिंगटन का है। ये हैं टेसिका ब्राउन। इन्हें वीडियो बनाने का बड़ा शौक है। ये टिक टॉक पर भी काफी एक्टिव रहीं। महीनेभर पहले इन्होंने बालों को गजब स्टाइल देने के चक्कर में गोरिल्ला ग्लू हेयर स्प्रे लगाया। लेकिन इसके बाद रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
शुरुआत में टेसिका को अपनी हेयर स्टाइल बहुत अच्छी लगी। लेकिन जब ग्लू छुड़ाने की कोशिश की, तो वो नहीं निकला। इसके बाद तो टेसिका की जैसे जान ही निकल गई। सारे जतन कर डाले, लेकिन ग्लू नहीं निकला।
जब सारे घरेलू उपाय फ्लॉप हो गए और टेसिका का रो-रोकर बुरा हाल हुआ, तब उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। आखिर में डॉक्टरों को टेसिका के पूरे बाल काटना पड़े।
आपको बता दें कि टेसिका को अपनी बालों से ग्लू छुड़ाने और ठीक करने में दो-चार दिन नहीं, पूरा महीनाभर लग गया। अब आप सोच सकते हैं कि एक वीडियो बनाने के चक्कर में इस लड़की को कितनी मुसीबत झेलनी पड़ी।
टेसिका ने खुद सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए इस घटनाक्रम का जिक्र किया है। उन्होंने फोटो और वीडियो दोनों पोस्ट करके अपनी आपबीती बयां की है। लोगों ने जब इनकी पोस्ट देखी, तो कुछ ने चिढ़ाया, जबकि कुछ उन्हें टिप्स देते पाए गए।