- Home
- Viral
- किसान ने हरे पपीते की पहले करवाई इस फल से 'लव मैरिज', फिर जन्मा वो फल जिसे देख हैरान हुए लोग
किसान ने हरे पपीते की पहले करवाई इस फल से 'लव मैरिज', फिर जन्मा वो फल जिसे देख हैरान हुए लोग
- FB
- TW
- Linkdin
आईएफएस सुशांता नंदा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन मजेदार वीडियोज और रोचक तस्वीरें शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर बैंगनी रंग के पपीते की तस्वीर शेयर की थी।
देखते ही देखते इसकी तस्वीर वायरल हो गई। कई लोगों को ये फेक लगा। कई ने इसे एडिटेड बताया लेकिन आपको बता दें कि ये असली पपीते हैं। खुद अधिकारी ने इसकी जानकारी लोगों के साथ साझा की।
ये बैंगनी पपीते भारत में नहीं मिलते। इनकी खेती होती है दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील में। वहां ही आपको इस पपीते को खाने का सौभाग्य मिलेगा।
इन देशों के किसान ने इस पपीते को काफी यूनिक तरीके से उगाया है। इसके लिए उन्होंने अंगूर और पपीते का मिलन करवाया जिसके बाद इस पपीते का रंग बैंगनी हो गया।
इस पोस्ट ने लोगों को हैरान कर दिया। कई लोग इसके बारे में जिज्ञासु हो उठे और पूछ बैठे कि इसका स्वाद आम पपीते से अलग कैसे है। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पीले और हरे पपीते से की।
सोशल मीडिया पर इस फोटो को लेकर सवालों की झड़ी लग गई। लोग इसके टेस्ट से लेकर इसके लुक को लेकर सवाल करने लगे जिसका जवाब सुशांता नंदा ने नहीं दिया। लेकिन उन्होंने एक तस्वीर से इसे वायरल जरूर कर दिया।