- Home
- Viral
- कभी सड़क किनारे सो कचरे के डिब्बों से खाना खाता था शख्स, आज कार धोकर 2 घंटे में कमाता है लाखों रुपए
कभी सड़क किनारे सो कचरे के डिब्बों से खाना खाता था शख्स, आज कार धोकर 2 घंटे में कमाता है लाखों रुपए
- FB
- TW
- Linkdin
ब्रिटेन में रहने वाले इस शख्स को कभी लोग सड़कों पर सोते देखते थे। आज इसका नाम दुनिया के सबसे बड़े कार क्लीनर्स में लिया जाता है। एक शख्स एक गाड़ी को साफ़ करने के बदले 5 लाख 70 हजार रुपये चार्ज करता है।
45 साल के ब्रायन हंट आज ब्रिटेन के लिए पहचान के मोहताज नहीं हैं। कभी सड़कों पर रात बिताने वाले ब्रायन के क्लाइंट्स में कई मशहूर सेलेब्रिटीज शामिल हैं। इनमें हॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स से लेकर बिजनेसमैन शामिल हैं।
ब्रायन के टैलेंट का अंदाजा इस बात से ही लगाई जा सकती है कि मशहूर उद्योगपति ने इससे अपनी कार साफ़ करवाने के लिए अपनी सुपरयाच से उसे पनामा बुलाया।
कार साफ़ करने के लिए ब्रायन पेरिस, जर्मनी, हॉलैंड और दुबई तक जा चुके हैं। इतनी दूर जाकर ये सिर्फ कार की सफाई करते हैं। उनके क्लाइंट्स में दुनिया के कई मशहूर हस्तियां शामिल है।
ब्रायन सिर्फ सुपरकार्स की सफाई करते हैं। इसमें फरारी से लेकर बेंटले और जगुआर शामिल हैं। ये कार काफी कीमती होते हैं। ऐसे में लोग किसी स्पेस्लिस्ट से ही इसकी सफाई करवाना प्रेफर करते हैं।
अपने पुराने समय को याद करते हुए ब्रायन ने कहा कि सड़क पर रहना काफी मुश्किल था। कई बार उन्हें भूखे सोना पड़ता था। लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ करने का फैसला किया। उन्होंने एक बाल्टी और स्पॉन्ज लेकर कार की सफाई करनी शुरू की।
उसने बताया कि साबुन और स्पॉन्ज ने उसकी जिंदगी बदल दी। उसके काम से इम्प्रेस होकर एक गैराज में उसे नौकरी मिल गई। इसके बाद उसने फरारी गैराज में काम शुरू किया। यहीं से उसकी लाइफ बदल गई।
1999 से कार धोने का काम शुरू करने वाले ब्रायन आज काफी मशहूर हैं। उन्होंने बताया कि सुपरकार्स धोने से वो अमीर तो नहीं बने क्यूंकि इन्हें धोने में लगने वाला सामान काफी महंगा आता है। अपने काम के बारे में ब्रायन ने बताया कि सुपरकार की धुलाई में घंटे लगते हैं। इसमें गाड़ियों को फोम से साफ़ करने से लेकर उसके इंटीरियर की सफाई शामिल है। बड़े कायदे से इन्हें साफ़ करना पड़ता है। इसमें काफी मेहनत लगती है लेकिन उन्हें अपना काम काफी पसंद है।