प्लेन क्रैश की दर्दनाक PHOTOS
कजाकिस्तान: 27 दिसंबर की सुबह अचानक दुनिया के सामने खबर आई कि कजाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ। इस हादसे का शिकार विमान 100 यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहा था। लेकिन अचानक इसकी टक्कर 2 मंजिला इमारत से हो गई। इस हादसे में कई यात्रियों की मौत हो गई। इसके आंकड़े साफ़ तौर पर अभी तक सामने नहीं आए हैं। इस हादसे की कई तस्वीरें सामने आई हैं।
16

100 यात्रियों से भरा विमान अल्माटी हवाई अड्डे पर टेक ऑफ करते समय दो मंजिला बिल्डिंग से टकरा गया।
26
विमान अल्माटी से देश की राजधानी और सबसे बड़े शहर नूर-सुल्तान जा रहा था।
36
हवाई अड्डे के मताबिक विमान में 95 यात्री और पांच चालक दल के सदस्य मौजूद थे।
46
हादसे के बाद घटनास्थल पर बचाव दल सक्रीय है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।
56
दुर्घटनाग्रस्त विमान बेक एयरलाइन की है, जिसकी स्थापना 1999 में हुई थी। ये कज़ाकिस्तान की लो फेयर एयरलाइन है।
66
कज़ाकिस्तान में इससे पहले 29 जनवरी को भी एक विमान हादसा हुआ था, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos