जान को खतरे में डाल खींची गई ये तस्वीरें, जरा सी चूक और कोरोना से मौत पक्की
कोरोना वायरस से कमोबेश पूरी दुनिया बुरी तरह प्रभावित हो गई है। 200 देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है और लाखों की संख्या में लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इससे पूरी दुनिया में अब तक 30 हजार मौतें हो चुकी हैं। वहीं, भारत में भी संक्रमित लोगों को आंकड़ा 1 हजार की संख्या पार कर चुका है और 24 लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस से ज्यादातर देशों में लोग अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हो चुके हैं। इससे बचने के लिए कई देशों ने पूरी तरह लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। कोरोना 21वीं सदी की सबसे बड़ी महामारी बन गया है। यहां 15 तस्वीरों में देखें अलग-अलग देशों में कोरोना के कारण कैसे बन गए हैं हालात।
| Published : Mar 29 2020, 02:00 PM IST / Updated: Mar 29 2020, 03:38 PM IST
जान को खतरे में डाल खींची गई ये तस्वीरें, जरा सी चूक और कोरोना से मौत पक्की
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
115
स्पेन के बार्सिलोना में एक आर्टिस्ट द्वारा बनाई गई तस्वीर के पास से मास्क लगाए गुजरते लोग। तस्वीर में लिखा गया है कि अपने घर में रहें।
215
मेक्सिको के एक शहर में हेल्थ वर्कर एक शख्स के हाथों को डिसइन्फेक्ट करता हुआ। मेक्सिको में भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है।
315
रूस के मॉस्को में रेड स्क्वेयर के पास से एक महिला मास्क लगाए गुजरती हुई। वैसे ज्यादातर लोग घरों में ही रह रहे हैं, लेकिन किसी न किसी काम से कभी बाहर निकलना जरूरी हो जाता है।
415
जापान के टोक्यो में एक महिला हैंड सेनिटाइजर का यूज करती हुई। कोरोना के कारण टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलिम्पिक खेलों को स्थगित कर दिया गया है।
515
इंग्लैंड के मैनचेस्टेर में एक युवक धार्मिक प्लेकार्ड पहने हुए। ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन ने पिछले मंगलवार को देश में लॉकडाउन घोषित किया है।
615
कोलम्बिया के एक शहर में एक शख्स अपने बच्चे को खाना खिला रहा है। सुरक्षा के लिहाज से वहां भी लोग मास्क पहन रहे हैं और दूसरे जरूरी उपाय कर रहे हैं।
715
स्वीडन के स्टॉकहोम में एक टैक्सी को डिसइन्फेक्ट करते सुरक्षाकर्मी।
815
अमेरिका के नेवाडा में एक डॉक्टर सीढ़ी के सहारे एक ट्रक पर सवार कोरोना के संभावित मरीज की जांच करती हुई।
915
सैन डियागो में एक नेवी हॉस्पिटस शिप मर्सी पोर्ट से जाता हुआ। इस शिप पर नेवी के कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज होगा।
1015
फ्रांस की राजधानी पेरिस में सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देने के लिए एक शॉप के आगे इस तरह बड़े-बड़े टेडी बीयर रखे गए हैं।
1115
ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में अपने स्लम की सुराख से झांकता एक बच्चा।
1215
वेनेजुएला में कोरोना का खौफ कुछ ऐसा है कि फार्मेसी से इस तरह दवाइयां बेची जा रही हैं।
1315
इटली के मिलान शहर में एक बेघर महिला की देखभाल करती मास्क पहनी नर्स।
1415
इजिप्ट के फेमस गीजा के पिरामिड के आसापास के इलाके को डिसइन्फेक्ट करता एक स्टाफ। कभी यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन कोरोना की वजह से अब यहां कोई नजर नहीं आता।
1515
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक महिला का टेम्परेचर लेता मेडिकल स्टाफ। पाकिस्तान में कोरोना बहुत तेजी से फैला है।