- Home
- Viral
- सिर्फ 9 दिनों में करोड़ों खर्च कर इस देश ने बनाया 4 हजार बेड वाला हॉस्पिटल, हफ्तों बाद भी नहीं आया कोई मरीज
सिर्फ 9 दिनों में करोड़ों खर्च कर इस देश ने बनाया 4 हजार बेड वाला हॉस्पिटल, हफ्तों बाद भी नहीं आया कोई मरीज
हटके डेस्क। ब्रिटेन में कोरनावायरस से निपटने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर के महज 9 दिनों में 4 हजार बेड वाला नाइटेंगल हॉस्पिटल तैयार किया गया। ब्रिटेन के लंदन और बर्मिंघम जैसे शहरों में ऐसे 7 नाइटेंगल हॉस्पिटल बनाए गए, जिनका मकसद सिर्फ कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड मरीजों का इलाज करना था। लेकिन भारी खर्च करके पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के बाद और हर तरह की मशीनें व इक्विपमेंट्स लगाने के बाद इन अस्पतालों में शायद ही कोई मरीज इलाज करना आया। इन अस्पतालों में अच्छी-खासी संख्या में डॉक्टरों, नर्सों और दूसरे मेडिकल स्टाफ की भर्ती भी कर ली गई, लेकिन मरीज नहीं आने के कारण इन अस्पतालों की उपयोगिता को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। ईस्ट लंदन का 4 हजार बेड वाला नाइटेंगल हॉस्पिटल करीब-करीब खाली है। एक आर्मी कमांडर का कहना है कि क्राइसिस के समय में जिस स्पिरिट के साथ ये हॉस्पिटल तैयार किए गए, उसे देखते हुए यहां मरीजों का नहीं आने से इन अस्पतालों की कोई उपयोगिता नहीं रह गई है। इस कमांडर की अस्पताल के निर्माण में बड़ी भूमिका रही थी। मरीजों के नहीं आने से इन हॉस्पिटलों के बनाने पर जो खर्च किया गया, वह बेकार साबित हो रहा है। यहां के डॉक्टर और दूसरे स्टाफ भी खाली बैठे हैं। आज जहां कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते यूनिवर्सिटीज, पार्क और दूसरी खाली बिल्डिंग्स को अस्पताल में बदल दिया गया, ब्रिटेन में खास तौर पर बनाए गए इन हॉस्पिटल्स का खाली रहना अजीब ही बात है। तस्वीरों में देखें इन अस्पतालों की हालत।

मैनचेस्टर में 17 अप्रैल, 2020 को इस नाइटेंगल हॉस्पिटल की ओपनिंग होने के पहले यहां की तैयारी पर एक नजर डालता एक नर्सिंग स्टाफ।
करोड़ों खर्च कर के बनाए गए ज्यादातर नाइटेंगल हॉस्पिटल्स के वार्ड पूरी तरह से खाली पड़े हैं।
मरीज नहीं होने के कारण इन नाइटेंगल हॉस्पिटल्स में डॉक्टरों और नर्सों के लिए कोई काम नहीं है। वे खाली अपना समय बिता रहे हैं।
ईस्ट लंदन के इस नाइटेंगल हॉस्पिटल में हर तरह की व्यवस्था मौजूद है, लेकिन पूरा वार्ड खाली पड़ा है। एक भी मरीज कहीं नजर नहीं आता।
इन हॉस्पिटल्स में बड़े पैमाने पर कोरोना मरीजों के इलाज की हर व्यवस्था की गई है, लेकिन मरीज यहां आए ही नहीं। इससे इन पर किया गया सारा खर्च बेकार साबित हो रहा है।
बहुत ही कम दिनों में इन अस्पतालों की शानदार बिल्डिंग बना दी गई और इलाज की हर व्यवस्था की गई, लेकिन अब यहां के डॉक्टर और दूसरे स्टाफ खाली अपना समय गुजार रहे हैं।
बर्मिंघम के एक नाइटेंगल अस्पताल का सूना वार्ड। जब कोई मरीज ही नहीं आएगा तो डॉक्टर और नर्स क्या करेंगे।
इन अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था देखते ही बनती है। यहां हर तरह के इक्विपमेंट्स मौजूद हैं, लेकिन उनकी कोई उपयोगिता नहीं रह गई है। यहां मरीज क्यों नहीं आ रहे हैं, इसकी वजह का पता नहीं चल पा रहा है।
एक अस्पताल में खाली पड़ा बेड। सारी सुविधा मौजूद होने के बावजूद कोई मरीज यहां आना नहीं चाहता। इसे लेकर इन अस्पतालों का मैनेजमेंट भी परेशान है।
इन अस्पतालों का इंतजाम दूसरे अस्पतालों की तुलना में बहुत बढ़िया है। लेकिन मरीजों के नहीं आने से इसका कोई मतलब नहीं रह जाता।
एक नाइटेंगल अस्पताल में किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है।
मरीजों के इलाज के लिए इतनी हाइटेक मशीनें और इक्विपमेंट्स बड़े-बड़े अस्पतालों में नहीं होते। लेकिन यहां सारा इंतजाम होने के बावजूद इसका कोई मतलब नहीं रह गया है।
इन अस्पतालों में सिक्युरिटी का इंतजाम भी बहुत बढ़िया किया गया है। एक अस्पताल में सिक्युरिटी स्टाफ आपस में चर्चा में लगा है। इनके लिए भी यहां कोई काम नहीं है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News