- Home
- Viral
- खूबसूरत दिखने की सनक में लड़की ने आंखों में चुभो ली सुइयां, हटा आदमी तो बोली, मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा
खूबसूरत दिखने की सनक में लड़की ने आंखों में चुभो ली सुइयां, हटा आदमी तो बोली, मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा
आजकल टैटू का फैशन लोगों के सिर पर चढ़ता जा रहा है। अक्सर लोग अपनी बॉडी पर तरह-तरह की डिजाइन्स की टैटू बनवाते हैं। बॉडी के ऐसे पार्ट्स पर भी लोग टैटू बनवाने लगे हैं, जिनके बाारे में आम आदमी सोच भी नहीं सकता। टैटू लेटेस्ट फैशन है। लेकिन कई बार ज्यादा टैटू बनवाना भारी भी पड़ जाता है। इससे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की मॉडल अंबर ल्यूक को टैटू बनवाने का ऐसा शौक चढ़ा कि उसने अपनी बॉडी के हर पार्ट पर टैटू बनवा लिए। अंबर ने पहला टैटू 16 साल की उम्र में बनवाया था। इसके बाद उसका यह शौक परवान चढ़ता गया। अब चेहरे से लेकर उसके शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है, जहां टैटू नहीं बने हों। उसने टैटू बनवाने और बॉडी मोडिफिकेशन पर 30 हजार पाउंड (करीब 28 लाख रुपए) से भी ज्यादा खर्च किए। टैटू बनवाने से भी जब अंबर का मन नहीं भरा तो उसने अपने आईबॉल्स को नीले रंग का बनवा लिया। उसकी आंखें नीली तो हो गईं, लेकिन इस प्रॉसेस में वह अंधी हो गई। उसे अपने शौक की भारी कीमत चुकानी पड़ी। अंबर ल्यूक की उम्र अभी महज 24 साल है, लेकिन वह अपना मनचाहा शौक पूरा करने के बाद भी वह इतने डिप्रेशन में चली गई कि उसने अब तक 15 बार सुसाइड करने की कोशिश की। बहरहाल, अब वह मानसिक रूप से बेहतर महसूस कर रही है। अंबर का कहना है कि आंखों में मोडिफिकेशन करवाने के लिए सुइयां चुभवाना उसके लिए सबसे दर्दनाक अनुभव रहा। वह करीब-करीब अंधी हो गई, लेकिन फिर भी वह खुश है। अबंर अपने आपको नीली आंखों वाली सफेद ड्रैगन कहलवाना पसंद करती है। देखें टैटू एडिक्ट अंबर की कुछ तस्वीरें।
110

अंबर ल्यूक के चेहरे और पूरी बॉडी पर तरह-तरह के टैटू बने हैं। उसने अपनी जीभ का भी मोडिफिकेशन करवाया है।
210
जब अंबर के चेहरे और बॉडी पर एक भी टैटू नहीं था। अंबर बिना टैटू के भी देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती थीं।
310
चेहरे और पूरी बॉडी पर टैटू बनवाए अंबर एक सिडक्टिव पोज में।
410
अंबर टैटू बनवाने के साथ बालों को भी कलर करने की शौकीन हैं। वह अलग-अलग कलर से बालों को डाई करती हैं।
510
टैटू से बॉडी को सजाए और कलरफुल बालों के साथ एक आकर्षक पोज में सेल्फी लेती अंबर।
610
एक बेहद ही आकर्षक पोज में अंबर ल्यूक। कम उम्र में ही वह दुनिया की मशहूर मॉडल्स में शुमार हैं।
710
पूरी बॉडी पर टैटू बने होने की वजह से अंबर दिखने में अजीब ही लगती हैं, पर उन्हें यह लुक काफी पसंद है।
810
एक खास पोज में नीली आंखों वाली वाइट ड्रैगन अंबर ल्यूक।
910
अंबर ल्यूक टैटू बनवाती हुईं। टैटू की ऐसी शौकीन मॉडल्स दुनिया में कम ही हैं।
1010
आंखों को नीले रंग का बनवाने के लिए अंबर ने बड़ा रिस्क लिया। आंखें नीली तो हो गईं, लेकिन उनकी रोशनी चली गई। इसके बावजूद अंबर ल्यूक खुश हैं।
Latest Videos