- Home
- Viral
- खूबसूरत दिखने की सनक में लड़की ने आंखों में चुभो ली सुइयां, हटा आदमी तो बोली, मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा
खूबसूरत दिखने की सनक में लड़की ने आंखों में चुभो ली सुइयां, हटा आदमी तो बोली, मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा
| Published : Feb 24 2020, 01:14 PM IST
खूबसूरत दिखने की सनक में लड़की ने आंखों में चुभो ली सुइयां, हटा आदमी तो बोली, मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
अंबर ल्यूक के चेहरे और पूरी बॉडी पर तरह-तरह के टैटू बने हैं। उसने अपनी जीभ का भी मोडिफिकेशन करवाया है।
210
जब अंबर के चेहरे और बॉडी पर एक भी टैटू नहीं था। अंबर बिना टैटू के भी देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती थीं।
310
चेहरे और पूरी बॉडी पर टैटू बनवाए अंबर एक सिडक्टिव पोज में।
410
अंबर टैटू बनवाने के साथ बालों को भी कलर करने की शौकीन हैं। वह अलग-अलग कलर से बालों को डाई करती हैं।
510
टैटू से बॉडी को सजाए और कलरफुल बालों के साथ एक आकर्षक पोज में सेल्फी लेती अंबर।
610
एक बेहद ही आकर्षक पोज में अंबर ल्यूक। कम उम्र में ही वह दुनिया की मशहूर मॉडल्स में शुमार हैं।
710
पूरी बॉडी पर टैटू बने होने की वजह से अंबर दिखने में अजीब ही लगती हैं, पर उन्हें यह लुक काफी पसंद है।
810
एक खास पोज में नीली आंखों वाली वाइट ड्रैगन अंबर ल्यूक।
910
अंबर ल्यूक टैटू बनवाती हुईं। टैटू की ऐसी शौकीन मॉडल्स दुनिया में कम ही हैं।
1010
आंखों को नीले रंग का बनवाने के लिए अंबर ने बड़ा रिस्क लिया। आंखें नीली तो हो गईं, लेकिन उनकी रोशनी चली गई। इसके बावजूद अंबर ल्यूक खुश हैं।