हर तरफ लाशें और मिलिट्री बेबस, इटली में चारों तरफ फैली मनहूसियत और अब माफिया राज
कोरोना का कहर सबसे ज्यादा इटली पर ही बरपा है। इस देश में कोरोना से चीन से कहीं ज्यादा मौतें हुई हैं। अभी तक कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 10,779 हो गया है, वहीं करीब एक लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इटली के हालात इतने बुरे हैं कि वहां सेना को कमान संभालनी पड़ी है। इस बीच, वहां के माफिया गैंग भी सक्रिय हो गए हैं। इटली अपने माफिया गिरोहों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। ये अपराधियों के बड़े सिंडिकेट होते हैं। इटली की जेलों में भीड़ बढ़ जाने से फरवरी से अब तक करीब 2,500 कैदियों को छोड़ दिया गया है। ये अपराधी भी कोरोना के संकट से जूझ रहे देश में उत्पात मचाने में लग गए हैं। एक तरफ, जहां कोरोना से हो रही बड़ी संख्या में मौतों के कारण लाशों को उठाने वाले लोगों की कमी पड़ गई है, वहीं माफिया गिरोहों ने ट्रांसपोर्टेशन व फ्यूनरल की जगहों पर कब्जा करने के साथ ऑयल और फूड आइटम्स का अवैध कारोबार शुरू कर दिया है। इन गिरोहों से निपट पाना इटली की सरकार के लिए मुश्किल हो रहा है। इनसे निबट पाने में सेना भी लाचार हो गई है। सरकारी अधिकारियों को समझ में नहीं आ पा रहा है कि वे कोरोना के मरीजों का बचाव करें कि माफिया गैंगों पर कंट्रोल करें। इससे इटली के लोग बेहाल हैं। उन्हें जरूरी सामानों की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। माफिया गिरोह कोरोना से पैदा हुए हालात का फायदा अपनी आमदनी बढ़ाने में के लिए कर रहे हैं। तस्वीरों में देखें इटली कैसे इस समस्या से जूझ रहा है।
| Published : Mar 31 2020, 12:32 PM IST / Updated: Mar 31 2020, 08:04 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin