हर तरफ लाशें और मिलिट्री बेबस, इटली में चारों तरफ फैली मनहूसियत और अब माफिया राज
कोरोना का कहर सबसे ज्यादा इटली पर ही बरपा है। इस देश में कोरोना से चीन से कहीं ज्यादा मौतें हुई हैं। अभी तक कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 10,779 हो गया है, वहीं करीब एक लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इटली के हालात इतने बुरे हैं कि वहां सेना को कमान संभालनी पड़ी है। इस बीच, वहां के माफिया गैंग भी सक्रिय हो गए हैं। इटली अपने माफिया गिरोहों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। ये अपराधियों के बड़े सिंडिकेट होते हैं। इटली की जेलों में भीड़ बढ़ जाने से फरवरी से अब तक करीब 2,500 कैदियों को छोड़ दिया गया है। ये अपराधी भी कोरोना के संकट से जूझ रहे देश में उत्पात मचाने में लग गए हैं। एक तरफ, जहां कोरोना से हो रही बड़ी संख्या में मौतों के कारण लाशों को उठाने वाले लोगों की कमी पड़ गई है, वहीं माफिया गिरोहों ने ट्रांसपोर्टेशन व फ्यूनरल की जगहों पर कब्जा करने के साथ ऑयल और फूड आइटम्स का अवैध कारोबार शुरू कर दिया है। इन गिरोहों से निपट पाना इटली की सरकार के लिए मुश्किल हो रहा है। इनसे निबट पाने में सेना भी लाचार हो गई है। सरकारी अधिकारियों को समझ में नहीं आ पा रहा है कि वे कोरोना के मरीजों का बचाव करें कि माफिया गैंगों पर कंट्रोल करें। इससे इटली के लोग बेहाल हैं। उन्हें जरूरी सामानों की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। माफिया गिरोह कोरोना से पैदा हुए हालात का फायदा अपनी आमदनी बढ़ाने में के लिए कर रहे हैं। तस्वीरों में देखें इटली कैसे इस समस्या से जूझ रहा है।
110

इटली में कोरोना से मौत का शिकार हुए लोगों को कॉफीन में रख कर अंतिम संस्कार करने के काम में मिलिट्री को लगाया गया है।
210
कोरोना वायरस से पीड़ित एक बुजुर्ग शख्स को अस्पताल में ले जाते हेल्थ वर्कर्स।
310
इटली का मिलान शहर दुनिया में अपने फैशन के लिए जाना जाता है। यहां हमेशा बड़े फैशन इवेंट आयोजित होते हैं। कोरोना के कारण अब इस तरह के इवेंट नहीं हो रहे। मिलान की एक सड़क पर मॉडल मास्क लगाए जा रही है। कोरोना के कारण इनका व्यवसाय भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
410
इटली के एक अस्पताल में कोरोना पीड़ितों का इलाज करने में लगे डॉक्टर्स।
510
कोरोना के कारण पैदा हुए हालात पर नियंत्रण करने के लिए इटली में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है।
610
यूरोप के दूसरे देशों की तुलना में इटली में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत अच्छी नहीं बताई जाती है, फिर भी डॉक्टर जी-जान से कोरोना पीड़ितों की चिकित्सा में लगे हैं।
710
इटली केअस्पतालों में संसाधनों की कमी है। एक अस्पताल में जनरल वार्ड में कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
810
इटली के रोम शहर में मास्क लगाए अपनी ड्यूटी में मुस्तैद मिलिट्री का एक जवान। पहले यहां पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ती थी।
910
इटली के ज्यादातर शहरों में कोरोना की वजह से अब सन्नाटा फैला है। पहले ये शहर पर्यटकों से भरे रहते थे। सुनसान सड़क से गुजरता एक शख्स।
1010
इटली के एक सुनसान शहर में डिसइन्फेक्शन करने के लिए घूमती गाड़ी।
Latest Videos