- Home
- Viral
- मालकिन की जुड़वा बेटियों से कुत्ते को हुई जलन, 1 दिन अकेले में मिला मौका, पेट फाड़ चबा गया अतड़ियां
मालकिन की जुड़वा बेटियों से कुत्ते को हुई जलन, 1 दिन अकेले में मिला मौका, पेट फाड़ चबा गया अतड़ियां
हटके डेस्क: कुत्तों को दुनिया का सबसे वफादार जानवर कहा जाता है। अपने मालिक के लिए उसका प्यार और लगाव बेहद गहरा होता है। लेकिन हाल ही में ब्राजील से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। यहां एक पालतू कुत्ता अपनी मालकिन के जुड़वा बच्चे होने पर इतना परेशान और इनसिक्योर हो गया कि उसने दोनों बच्चों को जिंदा चबा लिया। दिल को दहलाने वाला ये मामला जैसे ही सामने आया, उसने सभी को हैरान कर दिया। कुत्ते ने जलन के मारे बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया। कुत्ते ने अटैक से पहले 26 दिन तक बच्चियों पर नजर रखी थी। इसके बाद जैसे ही मौका मिला वैसे ही अटैक कर दिया गया...

मामला ब्राजील से सामने आया है। यहां रहने वाली 29 साल की एलाइने नोविस के जुड़वा बेटियों को उसके पालतू कुत्ते ने ही मार डाला। घटना तन घटी जब थोड़ी देर के लिए महिला ने अपनी सोती बच्चियों को कमरे में अकेले छोड़कर पडोसी के घर जाने का फैसला किया।
ब्राजील के बहिआ में रहने वाली इस महिला के पास दो पालतू लेब्रा डॉग थे। महिला बीते नौ साल से बच्चा कंसीव करने की कोशिश कर रही थी। काफी मशक्कत के बाद उसने जुड़वा बच्चे कंसीव किये थे।
लेकिन समय से एक महीने पहले ही उसकी जुड़वा बेटियों का जन्म हो गया था। महिला ने दोनों का नाम ऐनी और अनलु रखा था। महिला को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उसके कुत्ते के दिमाग में बेटियों के लिए ऐसी भावना है।
थोड़ी देर के लिए नोविस अपनी सोती बेटियों को छोड़कर पड़ोसी के घर गई थी। अचानक उसे अपनी बच्चियों के तेज रोने की आवाज सुनाई दी। जब तक वो दौड़कर कमरे में जाती कुत्ते ने दोनों के पेट नोच कर फाड़ डाले।
रोती-कलपती मां ने कुत्ते को बच्चों से दूर हटाया। इसके बाद तुरंत फर्स्ट ऐड भी किया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घरवालों का कहना है कि बेटियों के आने के बाद से नोविस का ज्यादा समय बच्चों में बीतता था। कुत्ते में इसी बात को लेकर जलन थी। इसी के कारण शायद उसने बच्चों पर अटैक किया था।
इस घटना के बाद नोविस सदमे में है। नौ साल के इन्तजार के बाद उसकी झोली में बच्चा आया भी, तो इस तरह दुनिया से चला गया।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर स्थिति इतनी खराब कैसे हो गई थी।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News