शपथ से पहले फूट-फूटकर रो पड़े जो बाइडेन, अचानक आ गई थी पहली पत्नी और मरे बेटे की याद
हटके डेस्क: आखिरकार 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन ने शपथ ले ली। इसी के साथ अमेरिका को मिला उसका सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति। जहां पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बड़बोलेपन की वजह से बदनाम थे, वहीं शपथ से पहले बाइडेन का जो रूप दिखा, वो बेहद इमोशनल था। शपथ ग्रहण से पहले बाइडेन के गृह राज्य डेलावेयर में उनके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया था। इस विदाई समारोह में अचानक बोलते-बोलते बाइडेन का गला भर आया। बाइडेन ने थोड़ा विराम लिया और अपने आंसू पोंछे। आ गई थी बेटे की याद....

राष्ट्रपति शपथ समारोह से पहले बाइडेन को उनके गृह राज्य डेलावेयर में विदाई दी गई। यहां के बाद से वो अब वाशिंग्टन में रहेंगे। ऐसे में अपने गृह राज्य को छोड़ते हुए बाइडेन भावुक हो गए।
इस विदाई समारोह का आयोजन नेशनल गार्ड संयुक्त बल मुख्यालय में किया गया था। इस कार्यक्रम में बोलते-बोलते अचानक बाइडेन भावुक हो गए। उन्हें दो तरह के गम थे, जिसे याद कर वो रोने लगे।
स्पीच के बीच में उन्हें अपने बेटे ब्यू बाइडेन की याद आ गई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने बेटे को कैंसर की वजह से खो दिया था। 30 मई 2015 को ब्यू बाइडेन की मौत हो गई थी। बेटे को गम में उन्होंने एक बार राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया था।
इसके अलावा अपने गृह राज्य डेलावेयर में ही जो ने एक हादसे में अपनी पत्नी और बेटी को भी खो दिया था। उन्होंने स्पीच में कहा कि इस जगह ने उन्हें काफी कुछ दिया है। लेकिन कई चीजें उन्होंने खोई भी हैं।
इस फेयरवेल में जो बाइडेन ने अपने सभी करीबी दोस्तों और सहयोगियों को थैंक्स कहा। साथ ही अपने पोलिटिकल करियर में लोगों को सहयोग करने के लिए शुक्रिया अदा किया। इस दौरान उन्होंने कमला हैरिस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे सहयोगियों की वजह से राष्ट्रपति पद का भार ज्यादा नहीं लगेगा।
बाइडेन के रोने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। दुनिया के सबसे ताकतवर देश का नेता और दिल से भावुक होने की वजह से लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। अपने इतने बड़े दिन में बाइडेन को अपने बेटे की याद में रोता देख सभी भावुक हो गए।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News