होटल से मिली लेस्बियन कपल की खून से सनी लाश, दोपहर तक पूल में कर रही थी रोमांस, फिर...
- FB
- TW
- Linkdin
थाईलैंड के एक टूरिस्ट स्पॉट से पुलिस को एक होटल से लेस्बियन कपल की बॉडी मिली। होटल के कमरे में दोनों की खून से सनी लाश मिली।
मिली बॉडी की पहचान 24 साल के रात्री श्रीवीबूं और 29 साल की पटसनं चंपरापत के रूप में हुई। दोनों वीकेंड्स में बैंकॉक से 100 किलोमीटर दूर पटाया के एक बीच रिसॉर्ट में गए थे।
पटसनं के पेट और गले में चाक़ू घोंपा गया था जबकि रात्री ने खुद से अपने गले में चाकू घोंप लिया।
दोनों ने मरने से कुछ घंटे पहले ही ऑनलाइन एक फोटो पोस्ट की। इसमें रात्री हरे रंग की बिकिनी में नजर आ रही थी। साथ ही वो खाफी खुश भी थी।
इसी होटल में दोनों का परिवार भी ठहरा हुआ था। रात की पार्टी में दोनों काफी खुश नजर आ रही थी।
पुलिस को शक है कि कमरे में शायद किसी बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया होगा, जिसके बाद एक ने दूसरे को मार दिया। इसके बाद अपनी भी जान दे दी।
हालांकि, पुलिस परिवार वालों को भी शक के घेरे में रखे हुए है। पुलिस को शक है कि इसके पीछे घरवालों का भी हाथ हो सकता है। ऐसे में मामले की गंभीरता से जांच हो रही है।