ब्रांडेड कंपनी ने शख्स को डिलीवर की बेहद घिनौनी चीज, पैकेट खोलते ही बदबू दे भर गया पूरा घर
हटके डेस्क: जबसे ऑनलाइन शॉपिंग का कॉन्सेप्ट शुरू हुआ है, तबसे लोगों की लाइफ काफी आसान हो गई है। आप घर बैठे ही अपनी पसंद की चीजें ऑर्डर कर सकते हैं। लेकिन कई बार ये खौफनाक सपने की तरह भी साबित होते हैं। हाल ही में ऐसे ही एक हादसे का शिकार हुआ यूके में रहने वाला एक शख्स। कोरोना के दौरान इस शख्स ने मशहूर इंटरनेशनल ब्रांड जॉन लेविस से एक टीशर्ट और ग्लव्स ऑर्डर किये थे। लेकिन उसे जो पैकेट डिलीवर की गई, उसमें इनके अलावा एक वैक्यूम पैक्ड प्लास्टिक की थैली थी। इस पैकेट में बेहद घिनौनी चीज थी। इसे देखते ही शख्स उल्टियां करने लगा। उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसके पैकेट में ऐसी कोई चीज निकलेगी। उसने तुरंत इसकी कम्प्लेन की। वापसी में उसे कुछ मिला तो वो था मात्र एक सॉरी।
| Published : Jul 31 2020, 10:47 AM IST / Updated: Jul 31 2020, 02:03 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
मामला यूके के कम्ब्रिए से सामने आया है। यहां वर्किंगटन में रहने वाले 29 साल के डैन रोजर्स ने अपने लिए ऑनलाइन शॉपिंग की। लेकिन ये उसके लिए बेहद बुरा सपना साबित हुआ।
शख्स ने मशहूर कंपनी जॉन लेविस से टीशर्ट और ग्लव्स ऑर्डर किये थे। जिसे उसके घर पर हर्म्स कूरियर ने डिलीवर किया। अपने पैकेट को देख डैन काफी एक्साइटेड थे।
जब डैन ने पैकेट खोला तो उसे अंदर ऑर्डर किये सामान के साथ एक एक्स्ट्रा प्लास्टिक नजर आया। ये प्लास्टिक वैक्यूम सील्ड था और ट्रांसपेरेंट भी।
जब डैन ने प्लास्टिक को गौर से देखा तो उसे अहसास हुआ कि उसके अंदर पॉटी भरी हुई है। जी हां, डैन के पैकेट में पॉटी को अच्छे से सील करके भेजा गया था।
कोरोना जैसी महामारी के दौरान इतने बड़े ब्रांड से ऐसी गलती को देख डैन के गुस्से का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने तुरंत इसकी तस्वीर खींची और इसे ट्वीट कर दिया।
ट्वीट करने के तुरंत बाद डैन को एक शख्स का कॉल आया, जिसने खुद को जॉन लेविस कंपनी का रिप्रेज़ेंटेटिव बताया। उसने डैन से इस मामले को लेकर माफ़ी मांगी।
डैन ने कहा कि जब उसे पैकेट मिला तब वो पूरी तरह सील था। यानी कूरियर कंपनी ने इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की थी। जॉन लेविस ने ही पार्सल में पॉटी पैक करके भेजी थी।
बाद में कई लोगों ने डैन के पोस्ट पर कमेंट किया। इतने बड़े ब्रांड से ऐसी लापरवाही से सभी हैरान हैं। फिलहाल कंपनी अपने आउटलेट्स में सीसीटीवी चेक कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी गलती हुई कैसे?