- Home
- Viral
- बदनाम कुल्फी से लेकर बेकरार छोले तक, सिर्फ भारत में ही सामान बेचने के लिए इस हद तक जा सकते हैं लोग
बदनाम कुल्फी से लेकर बेकरार छोले तक, सिर्फ भारत में ही सामान बेचने के लिए इस हद तक जा सकते हैं लोग
हटके डेस्क: देश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। महीनों से लगा लॉकडाउन अब धीरे-धीरे हटने लगा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल आया है। लोग जितना अधिक बाहर निकल रहे हैं, संक्रमण उतना फ़ैल रहा है। कई महीनों से लॉकडाउन की वजह से लोगों के कारोबार पर खासा प्रभाव पड़ा है। इस बीच केरल में एक दुकानदार ने अपनी सेल बढ़ाने के लिए कोरोना संक्रमण होने पर हजारों के कैशबैक का ऑफर दे डाला। इसके बाद उसके दुकान पर ताला लग गया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भारत के दुकानदारों द्वारा शेयर किये गए अनोखे ऐड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगी। अगर आप इनकी क्रिएटिविटी देखेंगे तो अपना सिर पकड़ लेंगे। साथ ही कुछ तो इतने मजेदार हैं की हंसते हुए आपके पेट में दर्द होने लगेगा। आइये आपको दिखाते हैं अभी तक के बेस्ट ऐड की कलेक्शन....

इसे देखकर तो दीपिका के साथ रणवीर को भी सदमा लग जाएगा।
गोला है या गूगल?
अब ब्रा का पिता को प्यार करने संबंध है कोई बता सकता है?
तेरे नाम कट लड़कियों पर शायद ही सूट करे।
अब दूध पीना है तो सीधे गाय के पास ही चले जाएं।
इस छोले को चखने से पहले अपना दिल संभाल लें।
आगे से हॉर्न बजाएं, हॉर्नी ना हो जाएं।
अगर अभी तक आपने अपने घर में शौचालय नहीं बनाया तो अब बनवा लीजिये।
देश में बेरोजगारी का हाल देखिये। टीचर से ज्यादा तो चौकीदार कमा रहा है।
इस टीचर के कॉन्फिडेंस को ही देखकर आधे स्टूडेंट यहां आ जाएंगे।
ये समझ नहीं आया कि इन्हें दूल्हा चाहिए था या अखबार का प्रमोशन करना था?
खाएं बदनाम कुल्फी और जेब की गर्मी हो जाएगी गायब।
चायवाले को शायद हीरोइनों से काफी लगाव है। लेकिन करीना कपूर चालू क्यों हो गई?
सिर्फ 7 दिनों में गंजेपन की समस्या से मिल जाएगा छुटकारा।
अब इनकी क्रिएटिविटी के आगे सब फेल है। किसी को कुछ कहने की जरुरत नहीं है।
इस महाशय को शादी के लिए सिर्फ वर्जिन लड़की चाहिए। इन्होने अपनी संपत्ति का भी ब्यौरा दे दिया है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News