ये हैं दुनिया के सबसे घटिया होटल, एक मिनट बिता पाना मुश्किल
भोपाल: घूमने का शौक रखने वाले लोगों के लिए होटल्स काफी जरुरी होते हैं। हो भी क्यों ना, आखिर बाहर जाने के बाद ठहरने के लिए कोई तो जगह चाहिए? इसके लिए लोग पैसे भी खर्च करते हैं। जैसा बजट, वैसा होटल। लेकिन कई बार कुछ लोग पैसे खर्च करने के बाद भी ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। इंटरनेट पर कई लोगों ने अपने स्टे का सबसे घटिया एक्सपीरियंस शेयर किया। इस दौरान उन्होंने दुनियाभर के सबसे वाहियाद होटल्स की फोटो शेयर की।
18

जरा सोचिए, थके-हारे आप जब होटल के बाथरूम में मुंह-हाथ धोने पहुंचे और नल से गंदा पानी आने लगे तो आपको कैसा लगेगा?
28
जब होटल के कमरे में बालों के बीच शख्स ने किया चेक-इन। जाने होटल के सफाई कर्मचारी कोई काम करते भी हैं या नहीं?
38
स्विमिंग पुल की फैसिलिटी देखकर किया था कमरा बुक। लेकिन ये क्या? अब इसमें भला कौन ले सकता है स्विमिंग का मजा?
48
बेड में छिपे खटमलों ने कर दिया शख्स का ऐसा हाल।
58
अगर होटल के कमरे में रखे कॉफी मशीन का करना है इस्तेमाल, तो जरा ढक्कन खोलकर देख लें।
68
हद तो तब हो जाती है, जब आलिशान होटल बताकर फफूंद लगे कमरे में आपको ठहराया जाता है।
78
इतने गंदे टॉवल का इस्तेमाल कर आप बीमार तो जरूर हो जाएंगे।
88
शायद इतने गंदे फिश टैंक में रहने वाली मछलियां भी अपनी मौत की दुआ मांगती होंगी।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos