- Home
- Viral
- आगे ही नहीं, पीछे से भी इतना ट्रांसपेरेंट था नर्स का गाउन, घूर-घूरकर देखते रहे मरीज, अब मचा बवाल
आगे ही नहीं, पीछे से भी इतना ट्रांसपेरेंट था नर्स का गाउन, घूर-घूरकर देखते रहे मरीज, अब मचा बवाल
- FB
- TW
- Linkdin
हाल ही में रूस के तुला अस्पताल से जो तस्वीर सामने आई, उसने सभी को हैरान कर दिया। इस अस्पताल में मर्दों के वार्ड में एक नर्स कुछ अनोखे स्टाइल में घुसी। नर्स ने ट्रांसपेरेंट पीपीई गाउन पहना था। इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो गई।
तस्वीर वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन उसे नौकरी से निकालने पर आमादा हो गया। उसपर डिसिप्लिन तोड़ने का आरोप लगाया गया।
लेकिन अब कई डॉक्टर्स, नर्स और पॉलिटिशियन्स नर्स के बचाव में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की गलती है कि वो सही गाउन नर्स को नहीं दे पाए।
जो गाउन नर्स ने पहना है वो भी कोरोना से बचाव के लिए काफी नहीं है। वहीँ तस्वीर वायरल होने के बाद नर्स ने कहा कि उसे अंदाजा नहीं था कि दिया गया गाउन इतना ट्रांसपेरेंट है। जब मामले को लेकर पुरुष मरीजों से पूछताछ की गई उन्होंने बताया कि उन्हें नर्स से कोई कम्प्लेन नहीं है।
अस्पताल की नर्स की उम्र 20 साल बताई जा रही है। उसने कहा कि वो अपनी हॉटनेस से इंकार नहीं कर सकती थी।
बता दें कि कोरोना की वजह से दुनिया में पीपीई किट की डिमांड बढ़ गई है। इन किट्स के जरिये डॉक्टर्स कोरोना से बचाव करते हैं।
ये किट्स काफी भारी होते हैं। इनके अंदर डॉक्टर्स पसीने से तर हो जाते हैं। फिर भी अपनी ड्यूटी के दौरान वो इन सूट्स को पहनते हैं।
बता दें कि रूस में अभी तक करीब तीन लाख संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि मरने वालों का आंकड़ा करीब तीन हजार है।