कोरोना के कहर में पाकिस्तान से सामने आई खौफनाक तस्वीरें, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
| Published : Apr 10 2020, 11:06 AM IST / Updated: Apr 10 2020, 11:07 AM IST
कोरोना के कहर में पाकिस्तान से सामने आई खौफनाक तस्वीरें, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
हैरान कर देने वाली ये तस्वीरें पाकिस्तान के सिन्ध से सामने आई हैं। यहां कोरोना के दौरान लोगों के बीच राशन आवंटित किया गया।
211
एक काफी संकरे दरवाजे से लोगों की भीड़ राशन लेने उमड़ पड़ी। इसमें महिलाओं की संख्या सबसे अधिक थी।
311
लोगों के मुंह पर ना मास्क थे ना ही हाथों में ग्लव्स। सभी धक्का-मुक्की कर राशन लेने को उतावले थे।
411
इस तरह तो कोरोना और अधिक फ़ैल जाएगा, शायद इसकी जानकारी ना प्रसाशन को है, ना ही पाकिस्तान के लोगों को।
511
बता दें कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगे अपने बॉर्डर भी खोल दिए थे। इसे भी कोरोना में इस मुल्क की सबसे बड़ी लारवाही कहा गया।
611
बॉर्डर खुलते ही पाकिस्तान के कई हजार लोग अफगानिस्तान भाग गए। भागे लोगों का किसी तरह का टेस्ट तक नहीं किया गया। जहां पाकिस्तान में कोरोना संक्रमित की संख्या तेजी से बढ़ रही है, उस समय बॉर्डर खोला जाना कोरोना फैलाने का षड्यंत्र ही लगता है।
711
बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। अभी तक यहां कुल 4 हजार 6 सौ मामले सामने आए हैं, जिसमें मरने वालों की संख्या 66 है।
811
पाकिस्तान पहले से ही गरीबी से जूझ रहा है। इस बीच कोरोना ने यहां और कोहराम मचाया हुआ है। देश में मास्क से लेकर सैनेटाइजर की कमी हो गई है।
911
पाकिस्तान ने अपने जिगरी दोस्त चीन से मास्क की सप्लाई करवाई थी। तब चीन ने उसे अंडरगारमेंट्स से बने मास्क मुहैय्या करवा दिए थे।
1011
मीडिया पर सामने आई ताजा तस्वीरें देख ऐसा लगता है कि पाकिस्तान ने अभी तक के हालातों से सबक नहीं किया है।
1111
जिस तरह से इस देश में कोरोना को लेकर लापरवाही की जा रही है, यहां संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने में समय नहीं लगेगा।