9 साल पहले ऐसा था पाकिस्तान!
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत के साथ कारोबारी रिश्ते खत्म करने का ऐलान किया है। हालांकि, इस फैसले से खुद पाकिस्तान का ही नुकसान है। लेकिन इसका पूरा असर वहां की गरीब जनता पर दिखेगा। ईद से पहले ही वहां बाजारों से रौनक खत्म हो चुकी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस देश में भुखमरी के हालात पैदा हो सकते हैं। इससे पहले साल 2010 में भी पाकिस्तान भयंकर भुखमरी झेल चुका है।
18

एरोन फविला ने साल 2010 में भुखमरी के कगार पर पहुंचे पाकिस्तान की कुछ दिल दहलाने वाली फोटोज कैद की थी।
28
उन्होंने पाकिस्तान में आए बाढ़ के बाद वहां कैसे खाने की किल्ल्त से लोग मौत के मुंह तक पहुंच रहे थे, इसपर एक फोटो सीरीज लांच की थी।
38
कई अस्पतालों में बच्चे जिंदगी और मौत से जूझते नजर आए थे।
48
बाद के बाद कई बच्चे डायरिया का शिकार हो गए थे।
58
कई बच्चों को सांस की बीमारी और मलेरिया भी हो गया था।
68
पाकिस्तानी सरकार उन्हें ना तो खाना मुहैया करवा पा रही थी ना ही दवाइयां।
78
उस समय भारत ने अपने पड़ोसी मुल्क की काफी मदद की थी।
88
इन तस्वीरों ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था।
Latest Videos