इस देश में खूब बिक रहे सोने-चांदी से बने मास्क, सांस लेने में बिल्कुल नहीं होती है दिक्कत
हटके डेस्क. Turkish Gold-Silver Masks: मास्क मेंडेटरी यानि अनिवार्य हो गए हैं प्रदूषण के लिए नहीं बल्कि कोविड 19 जैसे जानलेवा और लाइलाज वायरस के कारण। साल 2020 आखिर में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। इससे बचने के लिए लोग लगातार मास्क का उपयोग कर रहे हैं। डॉक्टर के मुताबिक एक N95 मास्क कोरोना के बचाव में लाभदायक हैं। वहीं लोग कपड़े से लेकर मेडिकल रूटीन के मास्क भी इस्तेमाल कर रहे हैं। मास्क इतने कॉमन हो गए हैं कि मैचिंग मास्क भी मार्केट में आ गए हैं। इस बीच शादी-पार्टी में तो सोने-चांदी के मास्क ट्रेंड में हैं। अब तुर्की से एक ऐसी ही महंगे मास्क चर्चा में हैं।

तुर्की में इस्तांबुल के यहां के रहने वाले एक शख्स ने सोने-चांदी के मास्क बनाने शुरू कर दिए। पेशे से शिल्पकार साबरी देमीर्चि इस शख्स की उम्र 43 साल है। वो 32 वर्षों से ही चांदी-सोने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने लॉकडाउन में ही घर से ही एक कमाल कर दिया। साबरी ने सुना था कि चांदी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इसके बाद वो इस पर रिसर्च करने लग गए।
फिर क्या था, दो ढाई महीने में उन्होंने चांदी का मास्क तैयार करने की ठानी। तो जून में उन्होंने अपनी दुकान खोली। काम के दौरान ही उन्होंने सोने और चांदी दोनों तरह के मास्क तैयार किए। अब ये जनाब सोने-चांदी के मास्क के काफी अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं।
(Demo Pic)
डेलीसबाह साइट के मुताबिक, साबरी ने बताया कि उन्होंने पांच महीनों तक मास्क का डिजाइन और सांचे पर काम किया है। एंटीबैक्टीरियल चांदी के मास्क का निर्माण शुरू कर रहे हैं।
इस मास्क के अंदर आरामदायक एहसास के लिए सिल्क भी लगाया गया है। इसके अलावा सोने के मास्क का वजन करीब 20 ग्राम है। खास बात है कि इस मास्क को पहनने के बाद सांस लेने में परेशानी नहीं होती।
इतनी है कीमत
बता दें कि चांदी के इन मास्क की कीमत 1500 तक है। वहीं सोने के मास्क 25 ग्राम के हैं और इनकी कीमत 20, 000 तक है। साबरी देमीर्चि के ये मास्क हफ्ते में 150 से 200 तक बिक जाते हैं।
(Demo Pic)
ऐसे क्लीन करें मास्क
ये मास्क एक मुलायम कपड़े से साफ किए जा सकते हैं। मास्क डिस्पोजेबल नहीं है, पर महामारी खत्म हो जाने के बाद इसे बेचा जा सकता है। (Demo pic)
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News