- Home
- Viral
- मिल गई वो जगह, जहां छिपकर रहते हैं एलियंस, UFO एक्सपर्ट का दावा- इसी दरवाजे से पाताल लोक में जाते हैं
मिल गई वो जगह, जहां छिपकर रहते हैं एलियंस, UFO एक्सपर्ट का दावा- इसी दरवाजे से पाताल लोक में जाते हैं
- FB
- TW
- Linkdin
यूट्यब और अपना वेबसाइट चालने वाले एक यूएफओ हंटर का दावा है कि उसने एलियंस के बेस का दरवाजा ढूंढ लिया है। उसे गूगल अर्थ से इसके सबूत मिले हैं।
स्कॉट वार्निंग नाम के इस शख्स को पूरा भरोसा है कि इसी जगह पर अंतरिक्ष से एलियंस पृथ्वी पर उतरते हैं और छिपकर रहते हैं।
उसका कहना है कि एलियंस पृथ्वी के तापमान में कम्फर्टेबल नहीं है। ऐसे में वो इस बेस के अंदर रहते हैं। जब उन्हें रास्ता साफ़ मिलता है तब वो अपने स्पेसशिप से निकलकर पृथ्वी के दूसरे हिस्सों में जाते हैं।
अपनी वेबसाइट पर इस खोज के बारे में स्कॉट ने लिखा कि उसे एलियंस के बेस कैंप का दरवाजा मिल गया है। उसका दावा है कि ये इंडोनेशिया में किसी द्वीप पर है।
उसका कहना है कि इस दरवाजे का मुंह 20 मीटर बड़ा है, जिससे आसानी से स्पेसशिप अंदर चला जाता है। उसने गूगल अर्थ ओर सर्च करने के लिए कोर्डिनेट भी जारी किये। 1°13'42.00"S 129°48'49.43"E पर आपको भी ये दरवाजा दिख जाएगा।
इसके साथ ही उसने वीडियो भी शेयर किया, जिसमें एक यूएफओ बाहर आता नजर आ रहा है। शख्स का कहना है कि के यूएफओ बेस कैंप से बाहर आ रहा है क्यूंकि नीचे के सारे दरवाजे बंद है खुले हैं।
शख्स का कहना है कि ये आइलैंड बिलकुल परफेक्ट प्लेस है एलियंस के रहने के लिए। इस जगह कोई आता-जाता नहीं है।
इस खबर के बाहर आने के बाद सभी काफी हैरान हैं। एक शख्स ने लिखा कि इसके दरवाजे किसी फिल्म की तरह ही खुलते-बंद होते हैं। कुछ एक्सपर्ट्स ने इसे रेप्टिलोइड्स कहा, जिससे सिलिंड्रिकल शेप के शिप्स आते-जाते हैं।
वहीँ कुछ लोगों ने इसे मात्र फ़िल्मी कहानी बताते हुए वीडियो को एडिटेड बताया। साथ ही स्कॉट को डॉक्टर से मिलने की सलाह दे डाली।