- Home
- Viral
- टूट गई उम्मीद: फेल हुई यूके की कोरोना वैक्सीन, सारे बंदरों को हुआ वायरस, अब एक-दूसरे को कर रहे संक्रमित
टूट गई उम्मीद: फेल हुई यूके की कोरोना वैक्सीन, सारे बंदरों को हुआ वायरस, अब एक-दूसरे को कर रहे संक्रमित
हटके डेस्क: कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन से आए इस वायरस ने दुनिया में तबाही मचा दी है। इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। कई देश इस वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। यूके ने इस वायरस की वैक्सीन सितंबर तक बना लेने का दावा किया था लेकिन अब शायद 2021 तक ऐसा ना हो पाए। ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने इस वायरस के वैक्सीन का जिन बंदरों पर ट्रायल किया था, वो फेल हो गया है। सभी बंदरों को कोरोना हो गया है और अब ये इस वायरस को फैला भी रहे हैं। इस वैक्सीन से दुनिया को काफी उम्मीदें थी। इस खबर के बाद लोगों की उम्मीद टूट गई है।

ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने कोविड 19 के वैक्सीन के लिए 6 बंदरों पर ट्रायल किया था। कुछ दिनों तक इन बंदरों को ओब्सर्व किया गया। इसके बाद इस वैक्सीन को इंसानों में भी ट्राई किया गया।
लोगों को इस वैक्सीन से काफी उम्मीदें थी। कहा जा रहा था कि इस वैक्सीन से इंसानों में कोरोना को रोकने में सफलता मिल जाएगी। लेकिन अब ये उम्मीद टूट गई है।
जिन 6 बंदरों पर इस वैक्सीन का ट्रायल किया गया था, उन सबको कोरोना हो गया है। वैक्सीन के बावजूद इन बंदरों को वायरस ने संक्रमित कर दिया है।
अब ये बंदर इस वायरस को एक से दूसरे में फैला रहे हैं। इस ट्रायल में वैक्सीन दिए गए बंदरों के साथ नॉन वक्सीनेटेड बंदरों को भी रखा गया था। लेकिन अब इस वायरस ने सभी को संक्रमित कर दिया है।
इन्फेक्टेड होने के बाद सबसे ज्यादा वायरस इनके नाक में मिला। साथ ही सभी को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है। हालांकि जिन बंदरों को वैक्सीन देने के बाद कोरोना हुआ उनके लंग्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जबकि जिन्हें वैक्सीन नहीं दी गई, उनके लंग्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
इस वैक्सीन को बनाने के लिए यूके ने 6 अरब 82 करोड़ रुपए खर्च किये थे। लेकिन बंदरों पर इस वैक्सीन के इस्तेमाल के बावजूद उन्हें संक्रमण हो गया, जिसके बाद ये वैक्सीन फेल साबित हो गया।
इन नतीजों के बाद अब इंसानों में हुए ट्रायल पर लोगों की नजर है। लेकिन हॉवर्ड मेडिकल स्कूल के प्रोफ़ेसर डॉ विलियम हासेल्टीने ने फोर्बेस को दिए इंटरव्यू में कहा है कि लोगों को झूठी उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। अब शायद ही इस साल कोरोना वैक्सीन आ पाएगा।
यूके के इस वैक्सीन का नाम ChAdOx1 nCov-19 रखा गया है। लेकिन अब बंदरों के नतीजों के बाद दुनिया को जोरदार झटका लगा है।
उम्मीद की जा रही थी कि ये वैक्सीन कारगर साबित होगी और सितंबर में यूके 30 मिलियन वैक्सीन बना लेगा।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News