- Home
- Viral
- भाइयों ने डॉक्टर को बेचा ढाई करोड़ में अलादीन का चिराग, दोस्त को जिन्न बनाकर लाया था ट्रायल में सामने
भाइयों ने डॉक्टर को बेचा ढाई करोड़ में अलादीन का चिराग, दोस्त को जिन्न बनाकर लाया था ट्रायल में सामने
हटके डेस्क : बचपन से हम अलादीन और जादुई चिराग की कहानी सुनते आए है, कि एक लड़के को चिराग मिला था जिससे एक ताकतवर जिन्न निकलता था और बोलता था "क्या हुक्म है मेरे आका"। आज के जमाने में चिराग को पाना एक डॉक्टर को महंगा पड़ गया। यूपी के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां 3 तांत्रिकों ने अलादीन के चिराग के नाम पर डॉक्टर से ढाई करोड़ रुपये ठग लिए। डॉक्टर ने भी हंसी-खुशी ढाई करोड़ रुपए देकर चिराग खरीद लिया, लेकिन बाद में उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, जब उसे पता चला कि तांत्रिक ने उसे नकली चिराग थमा दिया है।

21वीं सदी में अलादीन और जादुई चिराग की कहानियों पर कौन विश्वास करेगा। अलग हम कहें कि एक पढ़े-लिखे डॉक्टर ने इस अंधविश्वास में आकर चिराग लिया कि, वो भी जिन्न की मदद से बड़ा आदमी हो जाएगा, तो आपको विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन ये सच है।
मेरठ के ब्रह्मपुरी नगर थाना क्षेत्र के अहमद रोड निवासी डॉ लईक अहमद ने तांत्रिक के बहकावे में आकर नकली अलादीन का चिराग खरीद लिया, वो भी 2.5 करोड़ में।
डॉक्टर ने आरोप लगाया कि तांत्रिक इकरामुद्दीन, अनीस और एक महिला ने उसपर और उसके परिवार पर तंत्र मंत्र का प्रयोग किया और अलादीन का चिराग बता कर एक नकली चिराग थमा दिया। इस चिराग के एवज में उसने डॉक्टर से ढाई करोड़ रुपए ऐठ लिए।
डॉ लईक ने बताया कि तांत्रिक ने उसे कहा कि इस चिराग से जिन्न निकलता है, जिसकी मदद से तुम बेशुमार दौलत के मालिक बन जाओगे, और तो और इस तांत्रिक ने अपने साथियों की मदद से उसे जिन्न भी दिखाया। डॉक्टर ने कहा कि इस चिराग को पाने के लिए वो पिछले 2 साल से तांत्रिकों को किश्तों में पैसे दे रहे हैं।
बता दें कि डॉ. लईक खान फिजीशन हैं और लंदन से पढ़ाई करके आए हैं। ऐसे में उनका इस तरह बेहकावे में आना लोगों को आश्चर्य लग रहा है।
डॉक्टर लईक का कहना है कि महिला के घर पर दोनों तांत्रिक अक्सर चिराग से जिन्न को प्रकट भी करते थे। मगर उन्हें बाद में पता चला कि यह जिन्न कोई और नहीं बल्कि खुद समीना का पति इस्लामुद्दीन था।
डॉक्टर ने तांत्रिक इकरामुद्दीन, अनीस और महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। मेरठ पुलिस से तीन में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके इनके पास से नकली चिराग, लकड़ी की चप्पल, नकली पत्थर और 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। गैंग की महिला सदस्य अभी भी फरार है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News