- Home
- Viral
- चचेरे भाई के साथ इश्क कर बैठी लड़की, होठों पर किया KISS तो लोगों का आया कमेंट- नर्क में तुम्हारी जगह पक्की
चचेरे भाई के साथ इश्क कर बैठी लड़की, होठों पर किया KISS तो लोगों का आया कमेंट- नर्क में तुम्हारी जगह पक्की
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर इस कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस कपल ने अपनी इंटिमेट तस्वीर शेयर की। ये कपल रिश्ते में चचेरे भाई-बहन हैं।
इस पेयर ने कैमरे के सामने लिपलॉक भी किया और अंडरवियर में भी तस्वीरें शेयर की। उनका कहना है कि क्या कजिन को एक-दूसरे से प्यार नहीं हो सकता?
कपल में लड़की की पहचान लील मार्चे के नाम से हुई। उसने सोशल मीडिया पर लोगों को उनके रिश्ते पर सवाल उठाने के लिए निशाने पर लिया।
द सन को दिए इंटरव्यू में लील मार्चे ने बताया कि कई लोगों ने उनके प्यार पर सवाल उठाया। उन्होंने दोनों को काफी भरा-बुरा भी कहा। लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
इनकी तस्वीरें वायरल होने पर एक शख्स ने कमेंट किया कि क्या उनके पेरेंट्स को इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है। वहीं एक ने उन्हें नर्क में जगह मिलने की भी बात कही।
लील ने कहा कि उन्हें अपने रिश्ते पर शर्म नहीं है। वो प्यार में है। इसमें किसी तरह की शर्म नहीं है। साथ ही उसने बताया कि शुरुआत में दोनों ने अपने घरवालों से इस रिश्ते को छिपाया।
लेकिन अब वो अपने रिश्ते को छिपाना नहीं चाहते। दोनों ने ट्विटर पर अपने रिश्ते को खुलेआम स्वीकारा। इनकी फोटोज लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।