बीमारी के बीच 4 महीने भूखी रही महिला, 61 की उम्र में हुआ ऐसा खौफनाक हाल
- FB
- TW
- Linkdin
स्कॉटलैंड में रहने वाली 61 साल की क्रिस्टीन मैकक्लुस्की की मौत कैंसर से हो गई। इस बीमारी ने क्रिस्टीन को बेहद कमजोर बना दिया था।
मरने से पहले क्रिस्टीन का वजन मात्र 16 केजी रह गया था। उसकी खौफनाक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन क्रिस्टीन की मौत प्रशासन की लापरवाही के कारण होने की बात सामने आ रही है।
दरअसल, क्रिस्टीन को मात्र 20 साला की उम्र से ही स्वास्थ संबंधी परेशानी थी। साथ ही बीते आठ साल से वो 16 घंटे फीडिंग ट्यूब के सहारे रहती थी।
पहले सरकार से उसे इलाज के लिए 17 हजार रूपये की मदद मिलती थी लेकिन मौत के 4 महीने पहले से उसे मदद मिलनी बंद हो गई थी। जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई थी।
पैसों की और इलाज के अभाव में क्रिस्टीन की हालत बेहद खराब हो गई। जिंदगी से जंग लड़ते हुए आखिरकार क्रिस्टीन की मौत हो गई।
क्रिस्टीन की मौत के बाद उसकी बेटी ने कोर्ट में अपनी मां के बंद पेंशन को लेकर केस लड़ा जिसे वो जीत भी गई। लेकिन तब मिले पैसों से क्रिस्टीन को वापस नहीं लाया जा सकता था।
सोशल मीडिया पर क्रिस्टीन की तस्वीर और उसकी स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है। लोग उसकी खौफनाक हालत पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भगवान ऐसा दिन किसी को ना दिखाए।