- Home
- Viral
- लाखों नहीं, करोड़ों में बिक चुकी है ये मामूली सी दिखने वाली फोटोज, 1 तस्वीर ने फोटोग्राफर को कर दिया मालामाल
लाखों नहीं, करोड़ों में बिक चुकी है ये मामूली सी दिखने वाली फोटोज, 1 तस्वीर ने फोटोग्राफर को कर दिया मालामाल
- FB
- TW
- Linkdin
पीटर लिक की तस्वीर फेंटम - लगभग 49 करोड़ रुपए
पीटर लिक ने फैंटम ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर क्लिक की थी। 9 दिसंबर 2014 को इस तस्वीर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और ये तस्वीर 6.5 मिलियन डॉलर (लगभग 49 करोड़ रुपए) की बिकी थी। पीटर कहते हैं कि मेरी सभी फोटो का उद्देश्य नेचर की पावर को कैप्चर करना है और तस्वीर को इस तरह दिखाना हैं कि लोग इमोशनली इससे जुड़ सकें।
एंड्रियास गर्सकी की तस्वीर राइन II - 32 करोड़ रुपए
राइन II नाम की यह फोटो दुनिया की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली फोटो है। साल 2011 में नीलामी के दौरान यह फोटो 4.3 मिलियन डॉलर (32 करोड़ रुपए) में खरीदी गयी थी। ये फोटो जर्मन विजुअल आर्टिस्ट एंड्रियास गर्सकी ने 1999 में ली थी।
सिंडी शर्मन की तस्वीर अनटाइटल्ड # 96 - 29 करोड़ रुपए
"राइन II" से पहले, सिंडी शेरमैन की बनाई तस्वीर दुनिया में सबसे ज्यादा महंगी थी। पोर्ट्रेट तस्वीरों के लिए जाने जाने वाले सिंडी शर्मन ने ये तस्वीर 1981 में बनाई। "अनटाइटल्ड # 96" नाम की यह तस्वीर 3.9 मिलियन डॉलर (लगभग 29 करोड़ रुपए)में बिकी थी।
गिल्बर्ट और जॉर्ज की तस्वीर टू हर मजेस्टी (To Her Majesty )- 27 करोड़ रुपए
गिल्बर्ट और जॉर्ज लाइफ और वर्क पार्टनर दोनों है। गिल्बर्ट और जॉर्ज की यह तस्वीर 1973 में खींची गई थी और इसकी कीमत 3.7 मिलियन डॉलर (लगभग 27 करोड़ रुपए) हैं।
जेफ वॉल की तस्वीर डेड ट्रूप्स टॉक - 27 करोड़ रुपए
कनाड़ा के कलाकार जेफ वॉल को large-scale back-lit cibachrome तस्वीरों के लिए जाना जाता है। उनकी ये तस्वीर टॉप 5 तस्वीरों में से एक है। वॉल ने 2002 में हासेलब्लैड पुरस्कार भी जीता है।
रिचर्ड प्रिंस की तस्वीर अनटाइटल्ड (काउबॉय) - 25 करोड़ रुपए
रिचर्ड प्रिंस की अनटाइटल्ड (काउबॉय) तस्वीर सबसे महंगी तस्वीर की लिस्ट में छठवें नंबर पर है। अनटाइटल्ड (काउबॉय) प्रिंस की बेहतरीन तस्वीरों में से एक है। साल 2001 में यह तस्वीर 3.4 मिलियन डॉलर (लगभग 25 करोड़ रुपए) की बिकी थी।
एंड्रियास गर्सकी की तस्वीर 99 सेंट II, डिप्टीचोन - 24 करोड़ रुपए
एंड्रियास गर्सकी की 99 Cent II Diptychon फोटो भी दुनिया की सबसे महंगी फोटोज़ में से एक है। सुपरमार्केट के अन्दर शेल्फ पर रखे गए सामानों की यह फोटो है। 2007 में सूदबी की एक नीलामी के दौरान यह फोटो 3.34 मिलियन डॉलर (लगभग 24 करोड़ रुपए) में खरीदी गयी थी।
एंड्रियास गर्सकी की तस्वीर लॉस एंजिल्स - 21 करोड़ रुपए
एंड्रियास गर्सकी 1990 के दशक के बेहतरीन फोटोग्राफर में से एक रहे हैं। उनकी लॉस एंजिल्स तस्वीर1998 में 2.9 मिलियन डॉलर (लगभग 21 करोड़ रुपए)की बिकी थी।
एडवर्ड स्टीचेन की तस्वीर द पॉन्ड - मूनलाइट - 21 करोड़ रुपए
द पॉन्ड-मूनलाइट 2006 में 2.9 मिलियन डॉलर (लगभग 21 करोड़ रुपए)की बेची गई थी। इस तस्वीर में स्टीचेन ने आटोक्रोम का पहली बार इस्तेमाल किया था। इसकी दो कॉपियां हैं एक नीलामी में बेची गई और एक द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में रखी हैं।
सिंडी शर्मन की तस्वीर अनटाइटल्ड #153 - 20 करोड़ रुपए
ये तस्वीर थोड़ी डरावनी जरुर हैं पर दुनिया की सबसे महंगी तस्वीरों में से एक हैं। सिंडी शर्मन ने ये तस्वीर 1985 में बनाई थी। ये तस्वीर निलामी में 2.7 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपए)की बिकी थी।