- Home
- World News
- अमेरिका में हर रोज 1 हजार केस, अब तक 457 मौतें; इटली का बुरा हाल,38 दिन में 3405 लोगों ने तोड़ा दम
अमेरिका में हर रोज 1 हजार केस, अब तक 457 मौतें; इटली का बुरा हाल,38 दिन में 3405 लोगों ने तोड़ा दम
रोम. वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस (COVID-19) अब पूरी दुनिया पर अपना कहर बरपा रहा है। दुनिया भर के 192 देश कोरोना वायरस के आतंक से दो-दो हाथ कर रहे हैं। संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच गया है। जबकि पॉजिटिव होने वालों की संख्या 339,706 हो गई है। अब इस वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण इटली और स्पेन में देखने को मिल रहा है। जहां हर रोज 500 से ज्यादा मौतें हो रही हैं।
110

अमेरिका में हर रोज आ रहे 1 हजार केसः अमेरिका में एक दिन में 100 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 35,060 हो गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 457 हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में महज 178 लोग ही इस संक्रमण से ठीक हो पाए हैं। जबकि 795 लोग गंभीर हाल में हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
210
व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि न्यूयार्क, कैलिफोर्निया और वाशिंगटन कोरोना का केंद्र बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वे 10 दिनों तक हर रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। न्यूयार्क में सबसे ज्यादा 15,000 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जबकि न्यूयार्क में अब तक 114 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। ट्रंप ने न्यूयार्क में नेशनल गार्ड को लगाने की भी घोषणा की।
310
इटली में कोरोना से 3,405 लोगों की मौतः चीन से शुरू हुआ कोरोना का कहर अब वहां तो कम हो गया है लेकिन इटली में मौत का तांडव जारी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इटली में 59,138 लोग संक्रमित हैं। जबकि 5,476 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमितों में से 7,026 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 3000 से अधिक लोग गंभीर हाल में हैं।
410
इटली में 15 फरवरी से शुरू हुआ कोरोनाः इटली में पहली बार 15 फरवरी को कोरोना से संक्रमित 3 मरीज पाए गए थे। जिसके बाद लगाताक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती गई। जिसके 5 दिन यह संख्या बढ़कर 5 हुई और 7 वें दिन 21 हो गई। और 8 वें दिन यानी 22 फरवरी को संक्रमित केसों की संख्या 79 तक पहुंच गई। जिसके बाद कोरोना का संक्रमण गहराता गया जिसके कारण अब तक कुल 59,138 केस सामने आ चुके हैं।
510
स्पेन और फ्रांस में मौत का आंकड़ा बढ़ाः इटली के बाद कोरोना सबसे तेज स्पेन में अपने पांव पसार रहा है। स्पेन में कोरोना संक्रमण के 28,768 केस सामने आए हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 1772 हो गई है। ताजा जारी आंकड़ों की माने तो संक्रमित मरीजों में से 2575 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, फ्रांस में भी मौत का आंकड़ा 676 तक पहुंच गया है। यहां कुल कन्फर्म केस की संख्या 16,018 हो गई है, जिसमें से 2200 लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि 1764 लोग सीरियस कंडीशन में हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
610
किन देशों में अब तक कितनी मौतें हुईः चीन में 3248, इटली 5476, स्पेन 1772, ईरान में 1685, फ्रांस 674, अमेरिका 419, ब्रिटेन 281, नीदरलैंड 179, दक्षिण कोरिया 111, स्विट्जरलैंड 98, जर्मनी 94, बेल्जियम 75, पाकिस्तान- 5
710
वुहान से अच्छी खबरः दूसरी ओर, कोरोना का भीषण कहर झेलने वाले चीन के शहर वुहान से एक अच्छी खबर आई है। यहां के एक अस्पताल के डॉक्टरों ने 80 साल की उम्र के 64 कोरोनों पीड़ितों का सफल इलाज किया है, जबकि 60 साल की उम्र के 545 कोरोना पीड़ितों को ठीक किया गया है। वुहान में जहां पिछले दो दिन में कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं।
810
इटली में कोरोना संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट करने के लिए ले जाती डॉक्टर्स की टीम।
910
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण इटली को लॉकडाउन कर दिया गया है। जिसके बाद हर ओर सन्नाटा पसरा हुआ है । लोग अपने घरों में कैद हैं।
1010
इटली में कोरोना वायरस का संक्रमण इस कदर हावी होता जा रहा कि राह चलते लोग इसके शिकार हो रहे हैं और उनकी मौत हो जा रही है।
Latest Videos