- Home
- World News
- Taliban के खौफ के बीच आइसक्रीम खाती बच्ची की प्यारी तस्वीर खींचने वाले जर्नलिस्ट के साथ ये क्या हुआ?
Taliban के खौफ के बीच आइसक्रीम खाती बच्ची की प्यारी तस्वीर खींचने वाले जर्नलिस्ट के साथ ये क्या हुआ?
- FB
- TW
- Linkdin
पहली तस्वीर जियार खान ने 25 अगस्त को अपने twitter हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा था-नन्ही राजकुमारी काबुल में आइसक्रीम खाने के लिए घर से निकली है। दूसरी तस्वीर उनके फेसबुक पेज से ली गई है। जिसे उन्होंने 27 जुलाई को अपनी फेसबुक प्रोफाइल बनाई थी। इसमें कैप्शन दिया गया-देश का जवान।
जियार की तालिबानियों द्वारा पिटाई की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। जियार ने कहा कि तालिबानी उन्हें बंदूक की नोंक पर उठाकर कहीं ले गए थे। वहां उन्हें मारा गया। लेकिन तालिबानियों ने ऐसा क्यों किया, मालूम नहीं।
जियार खान याद ने tweet करके कहा कि काबुल में रिपोर्टिंग के दौरान तालिबानियों ने उन्हें पकड़कर पीटा। उनका कैमरा, मोबाइल आदि छीन लिए। लेकिन कुछ लोगों ने मेरी मौत की खबर फैला दी।
(अपने दोस्तों के साथ जियार)
जियार ने उनके साथ हुई मारपीट को अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है। उन्होंने कहा कि मारपीट का मुद्दा तालिबान के नेताओं के सामने उठाया गया है।
(File Phot: तालिबानी नेताओं के साथ जियार)
ये तस्वीर जियार ने अपने twitter हैंडल पर शेयर की है। जियार अपने कैमरे से जिंदगी के खूबसूरत पल कैद करने में माहिर माने जाते हैं। इस तस्वीर के जरिये भी उन्होंने खुद के जिंदा होने के सबूत दिए।