- Home
- World News
- कोरोना : वैक्सीन बनाने के फाइनल स्टेज पर पहुंचा चीन, पाकिस्तान को भी देगा, जान लें कब मार्केट में आएगी
कोरोना : वैक्सीन बनाने के फाइनल स्टेज पर पहुंचा चीन, पाकिस्तान को भी देगा, जान लें कब मार्केट में आएगी
- FB
- TW
- Linkdin
एडवांस लेवल पर टेस्टिंग की जाएगी
सिनोफार्म कंपनी का कहना है कि पहले और दूसरे चरण के ट्रायल में इसके सुरक्षित और इम्यूनिटी को बढ़ाकर एंटीबॉडी जेनरेट करने के प्रमाण मिले हैं। रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए एडवांस लेवल पर टेस्टिंग की जाएगी।
नए साल के शुरू में मार्केट में आएगी
सिनोफार्म के चेयरमैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि नए साल के शुरू में ही मार्केट में आ जाएगी।
तीन महीने में पूरा होगा ट्रायल
वैक्सीन का तीसरे स्टेज का ट्रायल तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा। दुनिया में कोरोना से अब तक 7 लाख 73 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
320 लोगों पर की गई टेस्टिंग
सिनोफार्म के रिसर्चर्स का कहा, इस वैक्सीन के पहले और दूसरे चरण में 320 लोगों को शामिल किया गया। इसमें से किसी में भी वैक्सीन का साइड इफेक्ट नहीं दिखा।
वैक्सीन की टेस्टिंग यूएई में हो रही
सिनोफार्म इस वैक्सीन की टेस्टिंग यूएई में कर रहा है। इसके पीछे वजह है कि चीन के पास बहुत कम टेस्टिंग की जगह बची है।
15 हजार लोगों पर होगा टेस्ट
कंपनी का कहना है कि अगले चरण की ट्रायल में 15 हजार लोगों पर इस वैक्सीन का टेस्ट किया जाएगा।
वैक्सीन बनी तो पाकिस्तान को भी मिलेगी
ट्रायल एग्रीमेंट के मुताबिक, वैक्सीन को पाकिस्तान में भी सप्लाई की जाएगी। चीन कोरोना की 8 वैक्सीन की क्लिनकल ट्रायल के अलग-अलग चरणों में टेस्टिंग कर रहा है।
क्या मुफ्त में मिलेगी वैक्सीन?
अमेरिका ने पहले ही कह दिया था कि वैक्सीन बनने के बाद हर नागरिक को मुफ्त में दिया जाएगा। लेकिन चीन की वैक्सीन का क्या कीमत होगी, इसपर अभी कुछ फैसला नहीं हुआ है।