- Home
- World News
- शर्मनाक: चीन में कोरोना संक्रमण से लाशों का लगा है अंबार, नाकामी छुपाने के लिए डेली डेटा जारी नहीं करेगी सरकार
शर्मनाक: चीन में कोरोना संक्रमण से लाशों का लगा है अंबार, नाकामी छुपाने के लिए डेली डेटा जारी नहीं करेगी सरकार
China worse condition due to Covid: दुनिया के देशों के लिए चुनौती बना चीन अपने ही देश में पस्त नजर आ रहा है। हालांकि, लगातार मर रहे अपने नागरिकों की परवाह से अधिक वह अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए मरा जा रहा है। बेचैन शी जिनपिंग सरकार ने अब ऐलान किया है कि कोरोना अपडेट अब जारी नहीं किया जाएगा। यानी रोज-ब-रोज कोविड पॉजिटिव केसों व मौतों आदि का डिटेल जारी नहीं करेगा। उधर, चीन में हालात इतने बदतर हुए हैं कि हर ओर मौत का मातम पसरा हुआ है। लोग अपने-अपनों की चिंता करने की बजाय केवल अपनी जान की परवाह के लिए भागे-भागे फिर रहे हैं। स्कूल, आस्था वाले जगह, सरकारी दफ्तरों को कई प्रांतों में लाशों को रखने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा कि वह कोरोना केसेस की जानकारी नहीं देगा। कोरोना के नए मामले और संक्रमण से होने वाली मौत का डेटा नहीं जारी किया जाएगा। हेल्थ एजेंसी पिछले 3 सालों से हर दिन कोरोना केसेस की डेली रिपोर्ट जारी करती थी।
चीन में महज 20 दिनों में 24 करोड़ 80 लाख से अधिक कोविड पाजिटिव केस आ चुके हैं। बीते मंगलवार को 20 दिनों का सबसे हाई संक्रमण स्कोर रहा। इस दिन अकेले 3 करोड़ 70 लाख केस सामने आए। यह आंकड़े चीन के एक सरकारी आयोग से लीक हुए दस्तावेजों से सामने आए हैं।
ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर चीन के हालात को सामने लाया है। इस वीडियो में कोरोना से मरने वालों के शवों को शूट किया गया है। यह किसी मस्जिद का है जहां शवों को रखा गया है।
जेंग ने बताया है कि मौतों की संख्या अत्यधिक है और अंतिम संस्कार नहीं हो पाने की वजह से शवों को सरकारी या गैर सरकारी दफ्तरों तक में रखना पड़ रहा है। तमाम गोदामों में शवों के ढेर पड़े हुए हैं।
चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट BF.7 ( BA.5.2.1.7) हाहाकार मचाया हुआ है। दवाइयों की जबर्दस्त किल्लत है। यहां दवाएं कई गुना कीमत पर बिक रही हैं। दवाओं की प्रॉडक्शन बढ़ाने फॉर्मास्यूटिकल्स कंपनियां 24 घंटे काम कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के 3 प्रांतों में कोरोना से हालात सबसे बदतर हैं। ये प्रांत सिचुआन, हेनान और हुबेई हैं। इन प्रांतों में कोरोना के चलते करीब 2 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा चीन के हुनान, बीजिंग, अनहुई, शेनडांग, हेबेई और ग्वांगडोंग प्रांतों में भी 1 से 2 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।