कोरोना में आप भी तो नहीं कर रहे ये बड़ी गलती, पड़ सकती है महंगी; WHO ने दी चेतावनी
- FB
- TW
- Linkdin
क्या कहा WHO ने?
WHO के मुताबिक, हेल्थ एक्सपर्ट संक्रमण हाई रिस्क जोन में हैं। डेंटल क्लीनिक, हॉस्पिटल्स, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कम हवादार बिल्डिंग वाले हाई रिस्क क्षेत्र में कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। WHO ने कहा, ओरल हेल्थ वर्कर ज्यादा समय तक कोरोना के मरीजों के संपर्क में रहते हैं। ऐसे में ट्रीटमेंट या जांच के वक्त वायरस लार के जरिए संक्रमित कर सकता है।
WHO ने कहा, अगर आप दातों का रूटीन चेकअप कराते हैं, तो इस समय ऐसा करने से बचें। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा, जब कोरोना के मामले कम हो जाते हैं, तब डेंटल चेकअप या ओरल ट्रीटमेंट कराने से बचने की जरूरत है।
इमरजेंसी में क्या कर सकते हैं?
WHO के मुताबिक, कोरोना काल में खुद अपनी देखभाल करें। बहुत ज्यादा इमरजेंसी होने पर फोन या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं।
डेंटल क्लीनिक से फैल सकता है कोरोना
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, डेंटल क्लीनिक में तीन तरह से कोरोना फैल सकता है। पहला खांसने, छींकने के दौरान सीधे तौर पर पड़ने वाले ड्रॉप लेट्स से। इसके अलावा मुंह और नाक की लार और तीसरा संक्रमित सतह छूने या संपर्क में आने से।