- Home
- World News
- Sri Lanka Crisis: 2 देश, 2 राष्ट्रपति भवन, 2 तख्तापलट, ढूंढ़िये क्या है इनमें चौंकाने वाला अंतर?
Sri Lanka Crisis: 2 देश, 2 राष्ट्रपति भवन, 2 तख्तापलट, ढूंढ़िये क्या है इनमें चौंकाने वाला अंतर?
- FB
- TW
- Linkdin
ये दोनों तस्वीरें twitter पर (@Deluckshon1) पर शेयर करते हुए लिखा गया कि 2 देश, 2 राष्ट्रपति भवन और कब्जे करने के 2 तरीके। #श्रीलंका की कल की बेहतरी के लिए सिर्फ एक केले के साथ निहत्थे राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर रहे हैं। दुनिया के लिए एक मिसाल कायम की है।
राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने वहां के स्वीमिंग पूल में खूब नहाया। प्रदर्शनकारियों ने वहां के किचन का भी इस्तेमाल किया।
राष्ट्रपति भवन में तूफान के चलते काफी कचरा इकट्ठा हो गया था। प्रदर्शनकारियों ने उसकी साफ-सफाई के लिए भी अभियान चलाया।
राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने के बाद शाही सोफे पर आराम फरमाते प्रदर्शनकारी। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन का खूब इस्तेमाल किया।
राष्ट्रपति भवन पर कब्जे के बाद उसे सार्वजनिक घर की तरह इस्तेमाल करते प्रदर्शनकारियों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
श्रीलंका (Sri Lanka) में भीड़ बेकाबू होती जा रही है। राष्ट्रपति आवास (President Residence) पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे के बाद भीड़ ने पीएम रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया है।
पुलिस ने शनिवार रात कोलंबो 03 में फिफ्थ लेन में प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास पर हमले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, माउंट लाविनिया निवासी 19 वर्षीय युवक के अलावा कदवथा और गाले निवासी दो युवकों को पकड़ा है। इन दोनों की उम्र क्रमश: 24 और 28 साल है।
इंटर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स फेडरेशन (आईयूएसएफ) के संयोजक वासंथा मुदलिगे ने ने कहा कि वह इस घटना पर कुछ भी नहीं कह सकते, क्योंकि कोलंबो में राष्ट्रपति गोटाबाया के इस्तीफे की मांग के लिए बड़ी भीड़ जुटी थी। हालांकि, मुदालिगे ने बताया कि पीएम के घर में आग लगाने से पहले ऐसा एक भी हमला नहीं हुआ था।
आरोप लगाया कि भीड़ ने इलाके में बिजली काटकर विक्रमसिंघे के घर में आग लगा दी। श्रीलंका वर्किंग जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने कहा कि प्रीमियर के निजी आवास पर तैनात पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सरसी पेइरिस, जनिथा मेंडिस, वरुना संपत, जे. सिंथुजन, काली मुथुचंद्रन और जानुका वीराकून पर हमला किया।
राष्ट्रपति भवन पर कब्जे के बाद वहां की शाही कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाती एक महिला। प्रदर्शनकारियों की ऐसी तस्वीरें खूब वायरल हैं।