- Home
- World News
- हिना रब्बानी खार की 10 सबसे ग्लैमरस फोटोः पाकिस्तान की स्टाइल आइकॉन, बनीं शहबाज कैबिनेट की खूबसूरत मंत्री
हिना रब्बानी खार की 10 सबसे ग्लैमरस फोटोः पाकिस्तान की स्टाइल आइकॉन, बनीं शहबाज कैबिनेट की खूबसूरत मंत्री
- FB
- TW
- Linkdin
हिना पाकिस्तान का चर्चित चेहरा हैं। हालांकि, उनकी खूबसूरती के चर्चे पाकिस्तान के साथ-साथ दूसरे देशों में भी होते रहते हैं। हिना जब पिछले कार्यकाल में विदेश मंत्री थीं, तब भारत दौरे पर भी आई थीं। इस दौरान उनकी खूबसूरती के काफी चर्चे हुए और भारतीय मीडिया में वह छाई रहीं।
शहबाज शरीफ ने तमाम राजनेताओं को किनारे करते हुए अपने मंत्रिमंडल में एक पाकिस्तान की स्टाइल आईकॉन नाम से चर्चित हिना रब्बानी खार को जगह दी है। यही नहीं, उन्होंने हिना को कोई छोटा-मोटा पद नहीं बल्कि, इस बार भी विदेश मंत्री बनाया है। हिना इससे पहले वर्ष 2011 से 2013 तक नवाज शरीफ सरकार में भी विदेश मंत्री थीं।
पाकिस्तान कैबिनेट में हिना अब तक पहली ऐसी महिला राजनेता हैं, जिन्होंने सबसे कम उम्र में यह मंत्रिपद हासिल किया है। वह पाकिस्तान की पहली महिला राजनेता थीं जिन्होंने यह पद संभाला था। खूबसूरती के साथ-साथ वह फैशनेबल भी खूब हैं।
खूबसूरती में वह जहां हेरोइनों को टक्कर देती हैं वहीं स्टाइल और फैशन में अमीर शख्सियतों को भी मात देती हैं। बड़े-बड़े नामी ब्रांड के वह बैग इस्तेमाल करती है। मशहूर ब्रांड के कपड़े पहनती हैं। इनकी कीमत हजारों-लाखों में होती है। उनका ड्रेंसिंग सेंस और बॉडी लैंग्वेज दोनों कमाल का होता है।
हिना रब्बानी खार को पाकिस्तान का स्टाइल आइकॉन ऐसे ही नहीं कहा जाता। उनका हर अंदाज निराला होता है। वे साधारण कपड़ों चाहे वह सलवार-सूट ही क्यों न हो, उसमें भी खूबसूरत और बिल्कुल अलग लगती है। उसे जिस तरह से पहनती है, उससे उनका आत्मविश्वास झलकता है।
राजनेता के साथ-साथ हिना व्यवसायी भी हैं। मशहूर राजनीतिक परिवार से जुड़ी होने के कारण उन्हें राजनीति में इंट्री लेने में दिक्कत नहीं हुई। अमरीका में मैसाचुएट्स यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह वर्ष 2003 में राजनीति में आ गई थीं।
हिना ने पंजाब प्रांत के दक्षिणी जिले मुजफ्फराबाद से दो बार जीत दर्ज की है। पहली बार वह वर्ष 2003 में मुस्लिम लीग (क्यू) के टिकट पर जीतकर सदन पहुंचीं और दूसरी बार उन्होंने वर्ष 2008 के चुनाव में पीपीपी यानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार के दौर पर जीत दर्ज की थी।
हिना ने विदेश में जाकर पढ़ाई पूरी की और वापस अपने देश लौंटीं। वह राजनीति में पूरी तैयारी के साथ आना चाहती थीं। उनके पिता का नाम गुलाम नूर रब्बानी खार है। ग्रेजुएट नहीं होने की वजह से वह अयोग्य घोषित कर दिए गए थे।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का गठन भी वर्ष 2008 में ही किया गया था। यही वह समय था जब वह मुस्लिम लीग (क्यू) छोड़कर इस नई पार्टी में शामिल हो गईं। जीत दर्ज करन के बाद उन्हें आर्थिक मामलों में राज्यमंत्री का पद दिया गया था, जिसे उन्होंने बखूबी संभाला था।
हिना हमेशा सिर पर दुपट्टा रखे हुए ही दिखाई देती हैं। वे सूट के साथ ज्वेलरी में बाकी चीजें भी मैचिंग पहनती हैं। स्टाइलिश चश्मे, बैग और ज्वेलरी उनकी पहचान को अलग बनाते हैं। बतौर राजनेता वह अलग ही फैशन और स्टाइल के साथ खुद को प्रेजेंट करती हैं।