- Home
- World News
- उड़ते वक्त प्लेन में लगी आग, 231 यात्री थे सवार, पुर्जे जलकर टपकने लगे, लेकिन पायलट ने कराई सेफ लैंडिंग
उड़ते वक्त प्लेन में लगी आग, 231 यात्री थे सवार, पुर्जे जलकर टपकने लगे, लेकिन पायलट ने कराई सेफ लैंडिंग
| Published : Feb 21 2021, 04:36 PM IST / Updated: Feb 21 2021, 05:19 PM IST
उड़ते वक्त प्लेन में लगी आग, 231 यात्री थे सवार, पुर्जे जलकर टपकने लगे, लेकिन पायलट ने कराई सेफ लैंडिंग
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
13
विमान में जिस वक्त आग लगी, तब विमान 15000 फीट की ऊंचाई पर था। ऐसे में विमान का मलबा काफी बड़े इलाके में गिरा। उधर, पुलिस ने अपील की है कि लोग इस मलबे का ना छुएं और उसके पास जाएं।
23
पायलट ने बंधाई हिम्मत
प्लेन के इंजन में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई। इसके बाद पायलट ने यात्रियों को हिम्मत बधाई। पायलट ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराने की कोशिश की जा रही है। वहीं, इस दौरान विमान में बैठे एक यात्री ने आग लगने की घटना अपने फोन में कैद कर ली।
33
बताया जा रहा है कि यह विमान 26 साल पुराना था। इसमें दो प्रैट एंड व्हिटनी PW4000 इंजन लगे थे। इससे पहले 2018 में भी बोइंग के पुराने विमान का इंजन फेल हो गया था। हालांकि, तब भी पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग करा ली थी।