- Home
- World News
- दुनियाभर में कोरोना से मचा है हाहाकार, लेकिन इन 15 देशों को अभी तक छू भी नहीं पाया ये खतरनाक वायरस
दुनियाभर में कोरोना से मचा है हाहाकार, लेकिन इन 15 देशों को अभी तक छू भी नहीं पाया ये खतरनाक वायरस
वॉशिंगटन. दुनियाभर के देश जहां कोरोना की चपेट में हैं। अब तक 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। अमेरिका, इटली, ब्रिटेन जैसे विकसित देशों में स्थिति और भी भयावह होती जा रही है। वहीं, एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, उत्तर कोरिया, यमन और सूडान जैसे करीब 15 ऐसे देश हैं तो कोरोना की चपेट में नहीं आए हैं। हालांकि, उत्तर कोरिया की सरकार के दावे पर जरूर सवाल उठ रहे हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के अपटेड पर डाटा तैयार कर रही है। इसका डाटा का मीडिया संस्थान और सरकारें भी इस्तेमाल कर रही हैं। यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अब तक दुनिया के 180 देश कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी 31 मार्च तक के डाटा के मुताबिक, उत्तर कोरिया, के अलावा अफ्रीका में ऐसे देश हैं, जहां कोरोना नहीं पहुंचा है।
- FB
- TW
- Linkdin