- Home
- World News
- कोरोना के चलते चीन से ज्यादा इस देश में बदतर हुए हालात, नर्स की यह फोटो दुर्दशा कर रही बयां
कोरोना के चलते चीन से ज्यादा इस देश में बदतर हुए हालात, नर्स की यह फोटो दुर्दशा कर रही बयां
रोम. दुनिया के 156 देशों में कोरोना का कहर जारी है। चीन के बाद इटली ही इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। इटली में अब तक 1441 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर इटली की एक नर्स की फोटो काफी वायरल हो रही है। यह इटली की दुर्दशा को बता रही है। फोटो में नर्स काफी थकी नजर आ रही है। उसने की-बोर्ड पर हाथ रखे हैं और सो रही है। यह फोटो उत्तरी लोम्बार्डी के एक अस्पताल की है।
116

नर्स का नाम एलीन पेग्लियारिनी है। चीन के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा इटली ही प्रभावित है। यहां 21 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। जहां चीन में कोरोना के मामलों की कमी आई है, वहीं इटली में इसमें तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है।
216
इटली का लोम्बार्डी सबसे समृद्धशाली शहरों में है। यह जगह स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जानी जाती है। लेकिन अब कोरोना के चलते यहां भी स्थिति काफी खराब हो चुकी है। यहां ज्यादा काम के चलते स्वास्थ्यकर्मी तनाव महसूस कर रहे हैं।
316
पेग्लियारिनी ने तस्वीर वायरल होने के बाद कहा, मैं अपनी फोटो को हर जगह देखकर काफी क्रोध में हूं। मुझे अपनी कमजोरी दिखाने पर शर्म आ रही है। मैं जरूरत पड़ने पर 24 घंटे तक काम कर सकती हूं।
416
उन्होंने लिखा, मैं वास्तव में शारिरिक थकान महसूस नहीं करती। अभी मैं चिंतित हूं क्यों कि मैं ऐसे दुश्मन से लड़ रही हूं, जिसे मैं जानती तक नहीं।
516
पेग्लियारिनी उन मेडिकल स्टाफ में से ही हैं, जो इस भयाभय स्थिति को देखकर चिंता में हैं। पेग्लियारिनी के अलावा बरगैमे में एक अस्पताल में काम करने वाली डेनियल ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, मैं अपने परिवार से पिछले 2 हफ्ते से नहीं मिली। मुझे डर है कि कहीं मेरा बेटा और परिवार कोरोना की चपेट में ना आ जाए।
616
उन्होंने लिखा, अपने बेटे की फोटो और वीडियो देख मेरी आंखें नम हो जाती हैं। डेनियल और पेग्लियारिनी की तरह अन्य मेडिकल कर्मी भी सोशल मीडिया पर अपना दुख बयां कर रहे हैं।
716
कोरोना से अब तक दुनियाभर में 5,839 लोगों की मौत हो चुकी है। 1.56 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अकेले चीन में इससे 3199 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, चीन के बाद इटली और ईरान सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
816
इटली में अभी तक 1441 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, ईरान में 611 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्पेन में भी अब तक 196 लोगों की मौत हो चुकी है। (घर में ही योगा करती महिला)।
916
चीन में जहां कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया है, वहीं, इटली में हालात बिगड़ गए हैं। यहां हर रोज अब करीब 100-200 लोगों की कोरोना से मौत हो रही है।
1016
इटली में लॉकडाउन है। यहां लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। हमेशा पर्यटकों से भरे रहने वाले इस देश की सड़कें अब सुनसान हैं।
1116
दुनिया के ज्यादातर देशों ने इटली समेत यूरोप के अन्य देशों तक जाने वालीं फ्लाइटों पर रोक लगा दी है। पूरा इटली बंद है। सिर्फ मेडिकल स्टोर, ग्रॉसरी शॉप ही खोली जा रही हैं।
1216
इटली में मेडिकल स्टाफ और मरीजों के हौसला अफजाई के लिए लोग अपने घर की बालकनी, खिड़कियों पर निकले।
1316
इटली की सुनसान सड़कें कोरोना के कहर को बता रही हैं।
1416
इटली में इन दिनों सड़कों का इस तरह से सूना रहना आम हो गया है।
1516
इटली में एक सब्जी की दुकान पर लगी भीड़। लॉक डाउन के चलते यहां सिर्फ जरूरत की दुकानें ही खुल रहीं हैं।
1616
भारत में भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 107 हो गई है। 2 लोग इसमें अपनी जान गंवा चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos