तेल से भरे टैंकर से टकरा गई यात्री बस, इस तरह पोटली में भरनी पड़ी जली हुई 53 लाशें
वर्ल्ड डेस्क: सेंट्रल अफ्रीका के कैमरून में भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें एक यात्री बस की टक्कर तेल से भरे ट्रक से हो गई। इस दर्दनाक हादसे में करीब 53 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 लोग बुरी तरह से जल गए हैं। बस और ट्रक में टक्कर होते ही आग लग गई, जिसकी वजह से ये दर्दनाक हादसा हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में लाशें इतनी बुरी तरह जली है कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल है। हादसा बुधवार को सुबह साढ़े तीन बजे के करीब हुआ। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यात्री बस में हादसे के वक्त 70 लोग मौजूद थे। हादसे के बाद की तस्वीरें देख हर किसी का कलेजा काँप जा रहा है। लाशें इस तरह जल चुकी हैं कि उन्हें पोटलियों में भरना पड़ा।

कैमरून के पश्चिमी शहर डचांग में एक यात्री बस और ट्रक के बीच में हुई टक्कर में 53 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 21 लोग बुरी तरह जल गए।
गवर्नर अवा फोंका ने इस खबर की जानकारी दी। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर दुर्घटनास्थल की तस्वीरें सामने आई, जिसे देखने के बाद आपका कलेजा कांप जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ। रात के अंधेरे में बस सीधे ट्रक से टकरा गई। ट्रक में ईंधन था जिसकी वजह से आग लग गई।
हादसे के वक्त कई यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे। लोगों को भागने का मौका भी नहीं मिला। सीट पर बैठे हुए ही सभी जल गए। इलाके में चीख-पुकार मच गया।
बताया जा रहा है कि बस में करीब 70 लोग सवार थे। वेस्ट रीजन के गवर्नर अवा फोंका ने बताया कि लाशें कुछ ऐसे जल चुकी हैं कि उनकी आइडेंटिफिकेशन काफी मुश्किल है।
आग लगने के बाद मौके पर दमकल आए लेकिन तब तक लोगों की मौत हो चुकी थी। आसपास चीख-पुकार मच गई। हर तरफ जले हुए चमड़े की बदबू फैली थी।
अभी तक इस हादसे की वजह सामने नहीं आई है। कुछ का कहना है कि ट्रक ने कंट्रोल खो दिया था और सीधे बस से टकरा गया। वहीं कुछ का कहना है कि कोहरे की वजह से हादसा हुआ।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रक में अवैध तेल ले जाया जा रहा था। रात को हड़बड़ी में ट्रक बेहद स्पीड से जा रहा था। इसी दौरान एक्सीडेंट हो गया।
घायलों को कई अस्पतालों में एडमिट करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। कई घायल काफी गंभीर हैं। ऐसे में उनके बचने के चान्सेस काफी कम हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।