तेल से भरे टैंकर से टकरा गई यात्री बस, इस तरह पोटली में भरनी पड़ी जली हुई 53 लाशें
- FB
- TW
- Linkdin
कैमरून के पश्चिमी शहर डचांग में एक यात्री बस और ट्रक के बीच में हुई टक्कर में 53 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 21 लोग बुरी तरह जल गए।
गवर्नर अवा फोंका ने इस खबर की जानकारी दी। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर दुर्घटनास्थल की तस्वीरें सामने आई, जिसे देखने के बाद आपका कलेजा कांप जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ। रात के अंधेरे में बस सीधे ट्रक से टकरा गई। ट्रक में ईंधन था जिसकी वजह से आग लग गई।
हादसे के वक्त कई यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे। लोगों को भागने का मौका भी नहीं मिला। सीट पर बैठे हुए ही सभी जल गए। इलाके में चीख-पुकार मच गया।
बताया जा रहा है कि बस में करीब 70 लोग सवार थे। वेस्ट रीजन के गवर्नर अवा फोंका ने बताया कि लाशें कुछ ऐसे जल चुकी हैं कि उनकी आइडेंटिफिकेशन काफी मुश्किल है।
आग लगने के बाद मौके पर दमकल आए लेकिन तब तक लोगों की मौत हो चुकी थी। आसपास चीख-पुकार मच गई। हर तरफ जले हुए चमड़े की बदबू फैली थी।
अभी तक इस हादसे की वजह सामने नहीं आई है। कुछ का कहना है कि ट्रक ने कंट्रोल खो दिया था और सीधे बस से टकरा गया। वहीं कुछ का कहना है कि कोहरे की वजह से हादसा हुआ।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रक में अवैध तेल ले जाया जा रहा था। रात को हड़बड़ी में ट्रक बेहद स्पीड से जा रहा था। इसी दौरान एक्सीडेंट हो गया।
घायलों को कई अस्पतालों में एडमिट करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। कई घायल काफी गंभीर हैं। ऐसे में उनके बचने के चान्सेस काफी कम हैं।