- Home
- World News
- इमरान खान की बीवी की इस 'सहेली' ने भी डुबोई पाकिस्तान की सरकार और खुद खरीद लीं 19 महंगी कार, बड़ा खुलासा
इमरान खान की बीवी की इस 'सहेली' ने भी डुबोई पाकिस्तान की सरकार और खुद खरीद लीं 19 महंगी कार, बड़ा खुलासा
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में गहराए राजनीतिक संकट (Pakistan Political Crisis) के बीच आग में 'घी' का पर्याय बनीं फराह खान (Farah Khan) को लेकर आबकारी विभाग(excise department) के रिकॉर्ड से एक और बड़ा खुलासा हुआ है। इस बारे में पााकिस्तानी मीडिया geo.tv ने एक न्यूज पब्लिश की है। आबकारी विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, फराह खान और उनके पति के नाम दो सबसे महंगी पोश कारों(Porsche) सहित 19 गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं। बता दें कि ये मोहतरमा अपनी अकूत प्रॉपर्टी के लिए इस समय सुर्खियों में हैं। फराह खान (Farah Khan) इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) की 'खास सहेली' हैं। इससे पहले इसी मीडिया हाउस ने अपनी इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट में खुलासा किया था कि फराह ने जनवरी से सितंबर 2021 तक 249,650 डॉलर (1.90 करोड़ रु.) नकद जमा किए। नीचे स्क्रॉल करके फराह खान के बारे में पढ़ें और भी बहुत कुछ...
| Published : Apr 09 2022, 10:58 AM IST / Updated: Apr 09 2022, 11:07 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
इमरान खान की सरकार के दौरान की खूब कमाई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फराह के नाम पर दो सबसे महंगी पोर्श कारों समेत 12 गाड़ियां रजिस्टर हैं। जबकि 7 कारें उनके पति अहसान जमील गुर्जर(Ahsan Jameel Gujjar) के नाम से पंजीकृत हैं। बता दें कि इमरान खान सरकार के विवादों के बीच पाकिस्तान की फर्स्ट लेडी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त फराह खान की संपत्ति सुर्खियों में है।
2013 में खरीदी थी पहली पोश
आबकारी विभाग के डेटा के अनुसार, फराह खान ने पहली पोर्श कार 2013 और दूसरी 2015 में खरीदी थी। विभाग ने दोनों वाहनों पर पंजीकरण शुल्क के तौर पर 1.18 मिलियन रुपए(पाकिस्तानी करेंसी) जुटाए थे। फराह फर्स्ट लेडी बुशरा बीबी की सबसे करीबी दोस्त हैं। बुशरा बीबी के साथ पीएम इमरान खान की शादी का एक छोटा रिसेप्शन भी फराह के आवास पर हुआ था।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान का हो रहा था गरीबी में आटा गीला, इमरान खान की बीवी की इस सहेली ने 9 मंथ में जमा कर लिए 249,650 USD
फराह के घर की कीमत 250 मिलियन रुपए
जियो न्यूज ने अपने सूत्रों के हवाले से खुलासा किया है कि रक्षा क्षेत्र(defence area) में स्थित फराह के घर की कीमत 220-250 मिलियन रुपये है। यह उन्हीं के नाम पर है। इससे पहले खुलासा किया गया था कि प्रधान मंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के पहले तीन वर्षों में फराह खान की संपत्ति में तेजी से वृद्धि हुई। खान की कुल घोषित संपत्ति 2017 में 231 मिलियन रुपये से चार गुना बढ़कर 2021 में 971 मिलियन रुपये हो गई। 2018 में उनकी फाइलिंग शून्य थी।
FIA के नोटिस के बाद से विवादों में हैं फराह खान
संघीय जांच एजेंसी (Federal Investigation Agency-FIA) ने अक्टूबर 2021 में 100 लोगों को नोटिस दिए थे। ऐसे लोगों की जांच करने का फैसला किया था, जो कथित तौर पर लाहौर में विभिन्न एक्सचेंज कंपनियों से लाखों डॉलर खरीदने में शामिल थे और पैसे जमा कर रहे थे या अन्य देशों में इसे लॉन्ड्रिंग कर रहे थे। फराह भी इनमें एक हैं। अब जबकि पाकिस्तान में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है, विपक्ष को फराह खान के रूप में इमरान खान को घेरने का बड़ा मौका मिल गया है।
इतनी तेजी से बढ़ी सम्पत्ति
फराह खान लंबे समय से विपक्षी नेताओं के निशाने पर हैं। उन पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फराह की कुल घोषित संपत्ति 2017 में 231 मिलियन रुपये से चार गुना बढ़कर 2021 में 971 मिलियन रुपए हो गई। फराह ने विभिन्न शहरों में कई संपत्तियां खरीदीं और करोड़ों रुपए का निवेश किया। हालांकि मामला दबता रहा।