सड़कों को नीले रंग में रंग रहा ये देश, ऐसा करके दुनिया को दे रहा बड़ा मैसेज
| Published : Sep 04 2019, 02:00 PM IST / Updated: Sep 04 2019, 02:01 PM IST
सड़कों को नीले रंग में रंग रहा ये देश, ऐसा करके दुनिया को दे रहा बड़ा मैसेज
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
गल्फ न्यूज के मुताबकि, शहर की पुरानी और अहम सड़कों को नीले रंग से रंगा गया है, जिससे तापमान पर नियंत्रण पाया जा सके। इसके लिए पहले 18 महीने तक प्रयोग किए गए हैं। इसके बाद 19 अगस्त को सड़कों को रंगने का काम शुरू हुआ।
24
तापमान रिकॉर्ड करने के लिए लगे सेंसर: इसके चलते सड़क पर 1 मिमी मोटी नीले रंग की परत चढ़ाई गई है। साइकिल और पैदल यात्रियों को लिए 200 मी सड़क को रंगा गया है। दरअसल, इस प्रयोग से कतर सरकार तापमान नियंत्रण को प्रभाव को देखना चाहते हैं। तापमान रिकॉर्ड करने के लिए सड़क पर सेंसर भी लगाए गए हैं।
34
मौजूदा डामर की सड़कों और नीली कोटिंग वाली सड़कों के तापमान में कितना अंतर है, इसे भी जानने की कोशिश की जारी है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस प्रयोग से सूर्य की रेडिएशन में 50% तक की कमी आ सकती है।
44
कतर 2022 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इसी वजह से देश इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स पूरा करने में जुटा है।