- Home
- World News
- ये यंग लेडी चाहती थी कि उसका सैनिक पति यूक्रेनी औरतों से रेप करे, 30 सेकंड का चौंकाने वाला ऑडियो वायरल
ये यंग लेडी चाहती थी कि उसका सैनिक पति यूक्रेनी औरतों से रेप करे, 30 सेकंड का चौंकाने वाला ऑडियो वायरल
- FB
- TW
- Linkdin
इस मामले का खुलासा यूक्रेनी समाचार पत्र Ukrinform के हवाले से किया गया था। न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा कि रूस की एक महिला ने अपने सैनिक पति से कहा कि वो यूक्रेनी महिलाओं का रेप करे। यह सब करते हुए अपनी सुरक्षा का ख्याल रखे। इस खुलासे से सब सकते में आ गए थे। दुनियाभर में इसका विरोध होने लगा था। हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि रूस के समर्थक यूक्रेनी महिलाओं के संग रेप को जायज मान रहे हैं।
यह दम्पति 2018 में रूसी कब्जे वाले क्रीमियन प्रायद्वीप में चले गए थे
रोमन और उसकी पत्नी के ऑडियो से हंगामा मचने के बाद उसका सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक के लिए क्लोज कर दिया गया था। हालांकि जर्नलिस्ट ने उन्हें खोज लिया। जांच में सामने आया कि यह दंपति वर्ष 2018 के आसपास रूसी कब्जे वाले क्रीमियन(Crimea) प्रायद्वीप में चले गए थे।
रेडियो लिबर्टी ने जब जिस फोन नंबर का कपल ने इस्तेमाल किया था, उसके जरिये रोमन से बातचीत की, तो उसने आरोपों से इनकार कर दिया। उसने कहा कि वो खेरसॉन क्षेत्र(Kherson region) में है। इसके बाद उसने फाेन काट दिया और अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया।
पहली तस्वीर रोमन की, जबकि दूसरी दूसरी तस्वीर 24 साल के रूसी सैनिक एलेक्सी ब्यचकोव (Alexei Bychkov) की है, जिसे कथित तौर पर एक बच्चे को अब्यूज करने का फुटेज सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया है।
यह तस्वीर में दिखाई गई महिला तेतियाना ज़ादोरोज़्नियाक(Tetiana Zadorozhniak) की पिछले महीने कीव से 30 मील दूर स्थित मकारिव शहर(Makariv) में रेप के बाद हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें-यूक्रेन के 'स्टील किंग' ने खाई एक बड़ी कसम, पढ़िए अब तक का चौंकाने वाला अपडेट
यह तस्वीर इसी हफ्ते यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की(Volodymyr Zelensk) की लिथुआनियाई सांसदों से बातचीत के दौरान की है। ज़ेलेंस्की ने रूसी सैनिकों पर छोटे बच्चों के यौन उत्पीड़न सहित 'सैकड़ों बलात्कार' करने का आरोप लगाया था।