- Home
- World News
- इंडोनेशिया विमान हादसा: रेस्क्यू टीम को समुद्र से मिले पैसेंजर के बैग और बॉडी के टुकड़े, देखें तस्वीरें...
इंडोनेशिया विमान हादसा: रेस्क्यू टीम को समुद्र से मिले पैसेंजर के बैग और बॉडी के टुकड़े, देखें तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि विमान में सात बच्चों और छह क्रू मेंबर्स समेत 62 लोग सवार थे। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान का कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया था।
(समुद्र से विमान के टुकड़े निकालते इंडोनेशियन नेवी ड्राइवर्स, यह तस्वीर एजेंसी फ्रांस प्रेस के लिए Adek Berry ने ली)
सर्चिंग की जिम्मेदारी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति (National Search and Rescue Agency) को सौंपी गई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, थाउजैंड द्वीप समूह में मछुआरों ने शनिवार को धातु के टुकड़े समुद्र में तैरते देखे थे। आशंका है कि ये विमान के टुकड़े हैं। फोटो क्रेडिट-AP
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लापता विमान 26 साल पुराना बोइंग 737-500 है। इसे 1994 में अमेरिका की कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस ने खरीदा था। इसके बाद श्रीविजया एयरलाइंस ने इसे खरीद लिया। फोटो क्रेडिट- REUTERS
जकार्ता पुलिस के प्रवक्ता यूसरी युनूस ने मीडिया को बताया कि समुद्र से पैसेंजर के बैग और शरीर के टुकड़े मिले हैं। फोटो क्रेडिट-AFP
इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री बुदी करया ने बताया कि घटनास्थल की पुष्टि होने के साथ ही सर्चिंग शुरू कर दी गई थी। फोटो क्रेडिट-AP
बता दें कि विमान ने जकार्ता से पोंटियानक के लिए उड़ान भरी थी। यह बोर्नियो द्वीप में पश्चिम कालीमंतन प्रांत की राजधानी है। फोटो क्रेडिट-AFP
जकार्ता से पोंटियानक पहुंचने में 90 मिनट लगते हैं। विमान में सभी इंडोनेशिया के नागरिक थे। फोटो क्रेडिट-AP
बचाव दल एवं तलाशी अभियान में जुटे एक पोत के कमांडर ने बताया कि मछुआरों को तार एवं धातु के टुकड़े मिले हैं। ये विमान के हो सकते हैं। फोटो क्रेडिट-AP
समुद्र से निकले विमान के टुकड़े और पैसेंजर के सामान की जांच करती टीम। फोटो क्रेडिट-AFP
विमान हादसे की खबर के बाद पैसेंजर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फोटो क्रेडिट-गेट्टी